Thursday, November 14, 2024

Surajpur double murder case: कुलदीप साहू अब तक फरार, 2 दर्जन से अधिक दर्ज हैं एफआईआर, पुलिस के साथ था उठना-बैठना

Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या का आरोपी है कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू, गृहग्राम मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

अंबिकापुर। Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। हत्याकांड (Surajpur double murder case) को बीते 36 घंटे से अधिक का समय हो चुका है। हालांकि पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में जुटी हैं। कुलदीप साहू के खिलाफ सूरजपुर जिले के विभिन्न थाने में 2 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। वह व उसकी फैमिली के सभी पुरुष सदस्य कई वारदातों में लिप्त रहे हैं। चूंकि चोरी का कबाड़ उसके ही गोदाम में खपता था, जिसका हिस्सा पुलिस के आला अधिकारियों को भी जाता था। वह एनएसयूआई का लीडर भी था। ऐसे में पुलिस के साथ उठना-बैठना होने के कारण कुलदीप साहू बेखौफ होता गया और अपराध को अंजाम देता चला गया।

कुलदीप पर दर्ज हैं ये मामले

कुलदीप साहू (Surajpur double murder case) सूरजपुर जिले के सबसे बड़ा कबाड़ी है। उसके खिलाफ चोरी, मारपीट, आम्र्स एक्ट, शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने सहित करीब 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। फिल्टर प्लांट सहित अन्य संपत्ति की बार-बार चोरी होने पर सूरजपुर नगरपालिका द्वारा उसे जिलाबदर करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था। जिला बदर का समय पूरा होने से पहले ही वह घर लौट आया था।

Surajpur double murder case
Accused Kuldeep Sahu

पुलिस ने उसे गिरफ्तार तो किया, लेकिन वह फिलहाल जमानत पर था। इधर कुलदीप साहू को संरक्षण देने का आरोप सूरजपुर नगर के लोगों ने पुलिस पर ही लगाया है। उनका कहना है कि यदि प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल उड़ेलने के मामले में पुलिस उसे तत्काल गिरफ्तार कर लेती तो वह इतना बड़ा कांड नहीं कर पाता।

Also Read: Surajpur double murder case: पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटी की हत्या मामला: गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, एसडीएम को पीटा, जान बचाकर भागे

मां-बेटी का किया गया अंतिम संस्कार

सूरजपुर के प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख की नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) से सूरजपुर में जहां आक्रोश फैला हुआ है। वहीं पीएम पश्चात दोनों का शव उनके गृहग्राम मनेंद्रगढ़ लाया गया। मंगलवार को निवास स्थल टीवी टावर रोड से मौहारपारा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान काफी संख्या में परिजन व मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे।

Surajpur double murder case
Mother-daughter funeral

Surajpur double murder case: ये था मामला

सूरजपुर कोतवाली के सामने पुराना बस स्टैंड निवासी व सूरजपुर का सबसे बड़ा कबाड़ी कुलदीप साहू ने रविवार की रात पुलिसकर्मियों से हुए विवाद के बाद प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की चाकू व तलवार से नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) कर दी थी। दोनों का शव उसने नग्न अवस्था में ग्राम पीढ़ा स्थित खेत में फेंक दिया था। सोमवार की सुबह पुलिस ने दोनों का शव बरामद किया था।

Surajpur double murder case
Dead body

वहीं हत्या की वारदात से पूर्व पुलिस ने आरोपी कुलदीप की कार का पीछा किया था, लेकिन बेहद ही शातिर तरीके से उसने रास्ते में कार बदल ली थी। पुलिस उक्त कार का ही पीछा करती रही और वह दूसरी कार ने प्रधान आरक्षक के महगवां स्थित किराए के मकान में पहुंच गया। यहां पत्नी व बेटी की उसने हत्या कर दी।

Also Read: Gang rape in Surajpur: दशहरा मेला देखने निकली युवती से गैंगरेप, जमकर पीटा भी, मरा समझकर 4 दरिंदे फरार, 2 दिन बाद लिखी गई एफआईआर, अस्पताल में भर्ती

भीड़ ने आरोपी के घर-गोदाम में लगाई आग

दोहरे हत्याकांड (Surajpur double murder case) से सूरजपुर में आक्रोश भडक़ उठा था। गुस्साई भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के घर व गोदाम को आग के हवाले कर दिया।

Surajpur double murder case
SDM Jagannath Verma

फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो उसे रोक दिया। वहीं समझाइश देने पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा की भी पिटाई की गई। भीड़ द्वारा दौड़ाए जाने से वे भी भागते हुए थाने पहुंचे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets