Wednesday, December 11, 2024

Surajpur double murder case: प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या करने वाले कुलदीप साहू समेत 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश

Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की कुलदीप साहू ने की थी नृशंस हत्या, इससे पूर्व आरक्षक पर फेंका था खौलता हुआ तेल, पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया था प्रयास, भागने के दौरान फायरिंग भी की

सूरजपुर। सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी-बेटी की हत्या (Surajpur double murder case) के मामले में पुलिस ने 10 दिसंबर को कुलदीप साहू सहित 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इसके अलावा कुलदीप साहू द्वारा आरक्षक पर खौलता तेल फेंक कर जानलेवा हमला करने, पुलिस बल पर वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास तथा भागते समय पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के प्रकरणों की जांच अभी जारी है।

सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ तालिब शेख के महगवां स्थित किराए के मकान में 13 अक्टूबर की रात घुसकर पत्नी व बेटी की हत्या नृशंस हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 137(2), 138, 140(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज (Surajpur double murder case) कर कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू पिता अशोक साहू 25 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सीके पिता शिवप्रसाद चौधरी 28 वर्ष निवासी नेवरा, फूल सिंह उर्फ रिन्कू सिंह 28 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर व आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी पिता संजय विश्वकर्मा 20 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर को गिरफ्तार किया था।

Surajpur double murder case
Head constable wife and daughter

आरोपियों ने प्रधान आरक्षक द्वारा कर्तव्य निर्वहन में की गई कार्रवाई एवं कुलदीप साहू के भाई संदीप साहू की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका होने से रंजिशवश वारदात को अंजाम दिया था।

इस षडयंत्र में सहयोग करने वाले कुलदीप साहू (Surajpur double murder case) के साले नीलकेश्वर साहू पिता कन्हैयालाल साहू 26 वर्ष निवासी खडग़वां चौकी बसदेई व रिश्तेदार सूरज साहू पिता स्व. गजराज साहू 25 वर्ष निवासी करवां को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दोहरे हत्याकांड की विवेचना पूरी होने के बाद 10 दिसंबर को पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है।

Also Read: WRD Scam case: 8.87 करोड़ रुपए का गबन मामला: जल संसाधन विभाग का तात्कालीन एसडीओ गिरफ्तार

जिलाबदर रह चुका है मुख्य आरोपी कुलदीप साहू

आरोपी कुलदीप साहू (Surajpur double murder case) हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इउसके विरूद्ध थाना सूरजपुर में 20 अपराध पूर्व के पंजीबद्ध हंै। इनमें 1 छेड़छाड़ का मामला, 1 लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करना, 1 अपहरण, 9 मारपीट, 1 नकबजनी, 2 चोरी, 1 डकैती, 1 आम्र्स एक्ट, 1 लूट, 1 बलवा तथा 1 विद्युत अधिनियम के मामले पंजीबद्ध हैं। इनमें मुख्य आरोपी चालान हो चुका है, इसके अलावा कई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी हुई हंै।

Surajpur double murder case
Murder spot

घटना दिनांक 13 अक्टूबर के पश्चात् इसके विरूद्ध 4 गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी कुलदीप साहू के खिलाफ पूर्व में जिला बदर की भी कार्रवाई हुई है। वहीं चंद्रकांत चौधरी के विरूद्ध पूर्व में 1 मारपीट और 1 प्रकरण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली-गलौज व मारपीट करने तथा फूल सिंह उर्फ रिंकू के विरूद्ध 1 छेड़छाड़ का मामला पंजीबद्ध हुआ था, जिसमें चालान किया गया था।

Surajpur double murder case
Accused Kuldeep Sahu

Surajpur double murder case: पुलिस इन मामलों की कर रही है जांच

दोहरा हत्याकांड (Surajpur double murder case) की रात हुए अन्य प्रकरणों की जांच भी पुलिस कर रही है। आरोपी कुलदीप साहू द्वारा कोतवाली में ही पदस्थ आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर 13 अक्टूबर को खौलता तेल फेंक कर जानलेवा हमला किया गया था।

इसके अलावा इसी दिन उसने पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया था। फिर भागते समय ग्राम करवां मुख्य मार्ग पर पीछा करने पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गई थी। इन तीनों प्रकरण में अलग-अलग अपराध दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना की जा रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets