Friday, April 11, 2025

superstition : 11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर भोले बाबा को चढ़ाया, मंदिर के अंदर खुद को किया बंद, नोट में लिखा – अगर मैं उठ जहा तो सब के मर्डर हो जाहि…

superstition छात्रा खुद को मंदिर के अंदर बंद कर साधना में बैठ गई है। वहीं पुलिस वालों को गांव के लोगो ने मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।

सक्ति । जिले के ग्राम देवरघटा के अचरीपाली में अंधविश्वास का मामला सामने आया है। जिसमें एक 16 वर्ष की 11 वी की छात्रा आरुषि चौहान ने अपनी जीभ को काट कर भोले बाबा को समर्पित किया है। superstition मंदिर परिसर में खून फैला हुआ है, छात्रा खुद को मंदिर के अंदर बंद कर साधना में बैठ गई है। वहीं पुलिस वालों को गांव के लोगो ने मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।

superstition काकरों आवाज नहीं आना चाहिए

घर के पास तालाब के किनारे बने भोले बाबा के मंदिर में अपनी जीभ को काट कर समर्पित कर दी। superstition छात्रा ने एक पेज में नोट भी लिखा है कि काकरों आवाज नहीं आना चाहिए, गाड़ी या आदमी काकरो नहीं और दूसरे पेज में लिखा कि  अगर मैं उठ जहा तो सब के मर्डर हो जाहि, चाहे मोर पापा या मम्मी या कोई अधिकारी समझ में नहीं आ रहा है आप सभी का वही मंदिर के अंदर ही दरवाजे को बंद कर भक्ति साधना में लीन हो गई है 2 दिनों तक दरवाजा है।

Read more : Borewell fire: पानी के लिए खोदे बोरवेल निकला आग,जाने क्या है पूरा मामला

पुलिस बेबस बनकर देख रही

घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिलने पर टीम के साथ प्रशानिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। मगर उन्हें मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया गया वही गांव के लोगो ने मंदिर के चारों तरफ को घेर लिया। superstition छात्रा के माता पिता को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा समझाया गया अस्पताल ले जाने की बात को माता पिता ने साफ इनकार कर दिया है। वही।108 एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद है।

SDM तहसीलदार भी मौके पर

एसडीओपी सुमित गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और SDM तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सभी ने समझाने की कोशिश की है मगर माता पिता का कहना है कि मान्यता है और superstition बच्ची स्वस्थ है कुछ नहीं हुआ है उसे कही ले जाने नहीं दी गई है,पंचनामा तैयार किया गया है।

Related articles