Thursday, December 5, 2024

अंधविश्वास: बुज़ुर्ग ने घर के बाहर खोदा गड्ढा, समाधी लेने की थी तैयारी, प्रशासन ने रोका

धमतरी जिले के रुद्री थाने अंतर्गत एक अंधविश्वास का हैरान करने वाला मामला सामने आया है । कसवाही ग्राम के फूल सिंह निर्मलकर अपने घर के सामने गड्ढा खोदकर समाधि लेने पहुंच गए और इसकी जानकारी पूरे गांव में फैला गया । जैसे ही यह खबर आस पास के गांवों में फैला कई लोग उन्हें देखने पहुंच गए। मामले की जानकारी जब प्रशासन तक पहुंची,तो जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को समाधी लेने से रोक गया साथ ही उन्हें धमतरी जिले के जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां मनोचिकित्सक द्वारा उनका इलाज भी कराया गया

झाड़ फुक एवं अंधविश्वास से जुड़े थे बुजुर्ग: फूल सिंह निर्मलकर लगभग पिछले 24 वर्षों से झड़ फुक का काम कर रहे है ।कई लोग अपने इलाज के लिए फुल सिंह के पास आते है । फूल सिंह ने समाधि लेने से पहले अपने नाती को अगला बैगा घोषित कर दिया था

यह भी पढ़ें :- Fire in cseb transformer yard : राजनांदगांव में रायपुर जैसा हादसा, सीएसईबी के ट्रांसफार्मर यार्ड में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे लोग, पूरा मोहल्ला हो गया दहशत में खाली

प्रशासन की समझाइश: मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने फूल सिंह को समाधी लेने से रोका साथ ही जिला अस्पताल में उनका इलाज भी करवाया गया,जिसके बाद जिले के तसीलदार एवं थाना प्रभारी ने फूल सिंह को इस मामले में विस्तार से समझाइश दी।

चर्चा का विषय: फूल सिंह ने पहले भी कई बार समाधि लेने की घोषणा कर चुके थे।इसे पहले भी इस तरह के कई बातों को गांव में फैलाया गया था लेकिन इस बार प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्यवाही की ।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets