Supari killing: एसईसीएल के ठेकाकर्मी की दरी में लिपटी मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी व बेटी ने कराई हत्या, शराब पीकर अक्सर करता था मारपीट
बैकुंठपुर (कोरिया)। एक महिला ने अपने पति की 1 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या (Supari killing) कराई और दरी में शव लपेटकर फेंकवा दिया। 29 मार्च को मृतक का शव कोरिया जिले के बडग़ांव पुलिया के नीचे मिला था। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी, उसकी बेटी व 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का कहना था कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उससे मारपीट करता था तथा उसकी 21 वर्षीय बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। पति की इन हरकतों से वह तंग आ चुकी थी। इस वजह से उसने परिचितों से मिलकर उसकी हत्या करा दी।
मामले का खुलासा करते हुए कोरिया एसपी रवि कुमार कुर्रे व एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि खुटरापारा निवासी अशोक कुर्रे 42 वर्ष एसईसीएल में ठेका कर्मी था। उसकी पत्नी शांता कुर्रे ने 29 मार्च को कोतवाली में रिपोर्ट (Supari killing) दर्ज कराई थी कि उसके पति की बेरहमी से हत्या कर ग्राम बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश फेंकी गई है। उसने बताया था कि 21 मार्च की रात 10 बजे ऑफिस जाने की बात कहकर पति घर से निकले थे।

उनका शव 11.30 बजे बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश मिली है। इस पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि पत्नी ने ही पति की हत्या कराई है। हिरासत में लेकर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या (Supari killing) कराने की बात स्वीकार की।
इस पर पुलिस ने आरोपी पत्नी शांता कुर्रे उसकी बेटी सरिता कुर्रे, शहनाज खान, तौसिफ खान व अरबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि छठवां आरोपी अमानुल खान उर्फ बाबा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Supari killing: पत्नी ने दी थी 1 लाख की सुपारी
जांच में पुलिस के सामने यह बात आई कि मृतक की पत्नी शांता कुर्रे व बेटी सरिता कुर्रे 21 वर्ष ने मृतक की हत्या कराने साजिश रची थी। इसके लिए उन्होंने 1 लाख रुपए की सुपारी (Supari killing) दी थी। घटना तिथि की रात 19 मार्च को मृतक खाना खाने के बाद सो गया।
इस बीच बेटी सरिता ने आरोपी तौसिफ व अमानुल को बुलाकर घर में छिपा रखा था। फिर पत्नी शांता, बेटी सरिता ने मृतक का पैर और तौसिफ-अमानुल ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद शव को बोरी और रस्सी से लपेटकर बाइक से बडग़वां पुलिया के नीचे फेंक दिया था।
दर्ज कराई थी गलत रिपोर्ट
एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने 26 मार्च को थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें तारीख गलत बताई गई थी। मामले में पुलिस को शक हुआ और मृतक के घर की तलाशी लेने पर खून के धब्बे (Supari killing) मिले, जिसे छिपाने गोबर से लिपाई कराई गई थी।

बेटी पर रखता था बुरी नजर
आरोपी मां-बेटी ने बताया कि मृतक शराब पीकर मारपीट (Supari killing) करता था। बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। इससे परेशान होकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। बेटी सरिता के परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान उर्फ बाबू से संपर्क किया। जिसने हत्या करने के लिए १ लाख रुपए की डिमांड रखी। इसमें 40 हजार एडवांस दिए थे।