Tuesday, December 3, 2024

Sunny leone: सनी लियोनी का ये नया किस्सा सुना क्या? अब किससे दूसरी बार रचाई शादी, तीनों बच्चे भी हुए शामिल

Sunny leone इस समारोह में केवल उनके बच्चे (निशा, नूह और अशर) ही शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने कुछ दिन पहले मालदीव में अपने बच्चों के सामने शादी की कसमें दोहराई हैं।

बॉलीवुड डेस्क। अभिनेत्री सनी लियोनी Sunny leone ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ दूसरी बार शादी रचाई है। सनी Sunny leone और डेनियल ने साल 2011 में शादी की थी। अब शादी के 13 साल बाद इस जोड़े ने मालदीव में दोबारा शादी की है। इस समारोह में केवल उनके बच्चे (निशा, नूह और अशर) ही शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने कुछ दिन पहले मालदीव में अपने बच्चों के सामने शादी की कसमें दोहराई हैं।

यह भी पढ़ें : Rajnandgaon news : कुछ नहीं बदला, ऐसा अब भी होता है…, जमीन से रास्ता नहीं देने पर पंचायत ने सुनाया फैसला, गांव से परिवार का हुक्का पानी किया बंद  

बच्चों को  समझाया शादी की महत्व 

रिपोर्ट के अनुसार, सनी Sunny leone और डेनियल काफी समय से अपनी शादी की प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करना चाहते थे, लेकिन वे चाहते थे कि उनके बच्चे इस समारोह के महत्व को समझें। न तो सनी और न ही डेनियल ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निशा, सनी Sunny leone को गलियारे तक ले गईं और बेटे मंच पर अपने पिता के साथ उनका इंतजार कर रहे थे।

13वीं शादी की सालगिरह पर सनी ने साझा किया था खास पोस्ट 

इस साल अप्रैल में अपनी 13वीं शादी की सालगिरह पर सनी ने अपने आनंद कारज समारोह से एक पुरानी तस्वीर साझा की थी। इसके कैप्शन में Sunny leone उन्होंने लिखा था, ‘हमने भगवान के सामने एक प्रतिबद्धता बनाई और न केवल अच्छे समय में बल्कि बुरे समय में भी एक साथ रहने का वादा किया। भगवान ने हमें और हमारे परिवार को बहुत प्यार दिया है और मुझे उम्मीद है कि हम इस रास्ते पर हमेशा चलते रहेंगे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets