Suniel Shetty on Pahalgam attack: Pahalgam Terror Attack ने पूरे देशवासियों के अंदर आक्रोश भर दिया है। सेलिब्रिटीज भी आगे आकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और फैंस को एकजुट रहने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में सुनील शेट्टी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि वो डरें नहीं और आतंकियों को दिखा दें कि वाकई डर नहीं है।
खबरनवीस डेस्क। Suniel Shetty on Pahalgam attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते से फिर से बेहद खराब हो गए हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने हमले को दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है। विपक्ष ने भी आतंक के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई में सरकार का साथ देने का फैसला लिया है। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां एक ओर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं एक्टर सुनील शेट्टी ने देशवासियों से अपील की है कि वे अपनी अगली छुट्टियां कश्मीर घाटी में बिताएं।
कश्मीर में छुट्टियां मनाएंगे सुनील शेट्टी
दरअसल, सुनील शेट्टी लता दीनानाथ मगेश्कर अवॉर्ड इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में लोगों से न डरने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “जो कश्मीरी बच्चे हैं, उनकी कोई गलती नहीं है। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा। आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी। उन्हें यह दिखाना है कि हमें डर नहीं है।”
‘मुझे टूरिस्ट या शूट के लिए कश्मीर जाना है तो जाऊंगा’
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, ‘मैंने खुद फोन करके कहा है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है, टूरिस्ट की हैसियत से या आर्टिस्ट की हैसियत से हमें वहां शूटिंग करनी है या घूमने जाना है, तो हम आएंगे।’
Suniel Shetty on Pahalgam attack: सुनील शेट्टी बोले- कश्मीर हमारा है…
उन्होंने नागरिकों के बीच एकता का भी आह्वान करते हुए लोगों से भय और घृणा के आगे न झुकने को कहा। सुनील शेट्टी ने कहा, “हमारे लिए मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। सर्वशक्तिमान ईश्वर सब कुछ देखेंगे और जवाब देंगे। अभी हमें भारतीयों के रूप में एकजुट रहने की आवश्यकता है। आगे एक्टर ने कहा, हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए, जो भय और घृणा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बल्कि एकजुट रहना चाहिए। उनको दिखाना है कि कश्मीर हमारा था। हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा। इसीलिए सेना, नेता और हर कोई इस प्रयास में शामिल है।”
पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी सुनील शेट्टी की फिल्म
फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ में सुनील शेट्टी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय भी होंगे। हालांकि, इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा। इस बात का ऐलान खुद फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने किया है।
26 लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घास के मैदान में पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 28 की मौत हो गई और कई घायल हो गए। तभी से इस हमले को लेकर देश में आक्रोश है और कई जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।