Sukma Naxal Encounter Live Video: शनिवार को सुकमा जिले के केरला पाल बेहना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने 17 नक्सली मार गिराए थे। अब इस मुठभेड़ का LIVE VIDEO भी सामने आया है, जिसमें बहादुर जवान नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं…
सुकमा। Sukma Naxal Encounter Live Video: शनिवार सुबह सुकमा के केरलापाल इलाके के उपमपल्ली के जंगल में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए। DRG और CRPF के जवानों ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। वहीं, अब इस मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है, जिसमें सुरक्षा बल के बहादुर जवान नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं. सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मॉनिटरिंग में जवानों ने यह सफलता हासिल की है।
इस वीडियो में जवान पोजीशन लेकर बैठे दिख रहे हैं। इस दौरान जवानों के हाथों में बंदूक दिखाई दे रहे हैं और गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है। वहीं, सुरक्षा बल के जवान नक्सली को घेरकर मारने की बात कह रहे हैं, जो स्पष्ट सुनाई दे रहा है। बता दें कि करीब ढाई घंटे के अंदर ही जवानों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली जगदीश समेत 17 नक्सलियों की मार गिराया।
देखें VIDEO
कुल 18 नक्सली ढेर
आपको बता दें कि बीते दिनों यानी 29 मार्च को केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली के जंगल में मुठभेड़ हुई थी। DRG और CRPF के 500 जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए रात में ही जंगल में घेराबंदी कर (Sukma Naxal Encounter Live Video) दी थी। सुबह करीब दो घंटे की फायरिंग में ही 17 नक्सली ढेर कर दिए गए। वहीं शनिवार को ही बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। इस तरह एक दिन में कुल 18 नक्सली ढेर हुए हैं।
आगे बढ़ों, घेरों… बहादुर जवानों ने नक्सलियों को दिया मुंह तोड़ जवाब
इस वीडियो में दिख रहा है कि जवान पेड़ के पीछे पोजीशन लेकर बैठे हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। इस बीच जवान एक दूसरे से कह रहे हैं कि आगे बढ़ें। नाले के पास से घेरें। उधर, नक्सली जवानों पर फायरिंग (Sukma Naxal Encounter Live Video) कर रहे थे। जैसे-जैसे नक्सलियों को मारते गए जवान आगे बढ़ते गए।
4 दिन पहले ही मारे गए थे 26 नक्सली
इस मुठभेड़ के 4 दिन पहले ही जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया था। लगातार हो रहे एनकाउंटर से नक्सलियों के संगठन को बड़ा झटका लगा है। इसके चलते अब नक्सली 11 से 13 साल के बच्चों को संगठन में शामिल कर रहे हैं। यह खुलासा 25 मार्च को मारे गए नक्सल कमांडर के पास मिले पत्र से हुआ है।