Thursday, April 3, 2025

Suicide or murder : मेटाडोर में फंदे से लटकती मिली ड्राइवर की लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस 

धमतरी। Suicide or murder जिले के अर्जुनी में मेटाडोर ड्राइवर की मौत से हड़कंप मच गया है। ड्राइवर का शव उसी मेटाडोर के डाला में लटकता मिला जिसका वह स्वयं चालक था। परिजनों ने युवक के शव को देखकर संदेह जताया है कि, यह आत्महत्या नहीं हो सकती। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की विवेचना कर रही है। वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें : Cg crime : पहले खुद शराब बेचने को कहा, फिर बढ़ाने लगे कमीशन, जांजगीर-चांपा में पुलिस के 2 जवानों पर वसूली का आरोप, UPI से फोन पे पर ली 3000 की रिश्वत, SP से शिकायत

Suicide or murder परिजनों को हत्या की आशंका

धमतरी से खपरी मार्ग पर अर्जुनी मोड़ से कुछ दूरी पर ही गुड्डा मेटाडोर ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर प्रफुल्ल कुमार उर्फ मोनू पिता दिलीप साहू उम्र करीब 24 वर्ष ग्राम जोरातराई (सिलौटी) निवासी की लाश उसी के गाड़ी के डाला से लटका हुआ देखा गया। Suicide or murder जिसकी सूचना शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मेटाडोर के मालिक और पुलिस को दी। शव का शिनाख्त करने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसकी उपस्थिति में शव को फंदे से उतार पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Related articles

Jeet