Tuesday, April 1, 2025

Suicide or murder: पत्नी मायके गई, बेटा ऑस्ट्रेलिया में, घर में अकेले रह रहे 76 साल के बुजुर्ग ने लगाई फांसी, हत्या की आशंका

Suicide or murder सरकंडा के सुभाष चौक स्थित सीपत रोड पर रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध की फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक कृष्ण कुमार खेत्रपाल घर में अकेले थे, उनकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई थी और उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है।

बिलासपुर। Suicide or murder सरकंडा के सुभाष चौक स्थित सीपत रोड पर रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध की फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक कृष्ण कुमार खेत्रपाल घर में अकेले थे, उनकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई थी और उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है।जानकारी के अनुसार, दोपहर जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के रिश्तेदारों को शक हुआ। दरवाजे से झांककर देखने पर वे स्तब्ध रह गए, क्योंकि अंदर वृद्ध का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।

Read more : Tapan sarkar crime: कुख्यात बदमाश तपन सरकार का कारनामा, जेल में बैठे बैठे अपने विरोधी को मरवाया, भांजा आकाश गिरफ्तार, दहशत बनाने फिर मर्डर

Suicide or murder आखिर कैसे हुई घटना

घटना की सूचना तुरंत सरकंडा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि स्वजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। Suicide or murder फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या या अन्य किसी वजह की संभावना को लेकर पड़ताल कर रही है।

Related articles

Jeet