Sunday, November 24, 2024

Suicide in river : ब्रिज पर कार खड़ी करके युवक ने लगाई शिवनाथ में छलांग, सुसाइडल नोट में लिखा-साहब परेशान कर रहे थे, मैं मर रहा हूं…

Suicide in river युवक की पहचान 48 साल के रविराज रंधावा (48 साल) निवासी दीपक नगर दुर्ग के रूप में हुई है।

दुर्ग. Suicide in river छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में एक युवक ने ब्रिज से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव सोमवार सुबह नदी से बाहर निकाला गया। Suicide in river युवक की पहचान 48 साल के रविराज रंधावा (48 साल) निवासी दीपक नगर दुर्ग के रूप में हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी का है।

यह भी पढ़ें : Shankargarh golikand: पूर्व कांग्रेस नेता के छोटे भाई उपसरपंच को गोली मारने वाले 2 सगे भाई समेत 4 गिरफ्तार, जमीन का था विवाद

लिखा, परेशान कर रहे

जिस ब्रिज से छलांग लगाकर रविवाज ने खुदकुशी की वहां उसकी कार मिली और सड़क पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। Suicide in river सुसाइडल नोट में लिखा परेशान कर रहे जिसमें उसने लिखा है कि हल्दीराम और एसएस फूड प्राइवेट लिमिटेड के साहब परेशान कर रहे थे। उनकी वजह से मैं मर रहा हूं।

पुराना हिसाब बनाया जाए

रविराज रंधावा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि आज मैं हल्दीराम के साहब और एसएस फूड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के कारण ये काम करने जा रहा हूं, क्योंकि दोनों ने मेरा हिसाब नहीं बनाया। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि मेरा पुराना पूरा हिसाब बनाया जाए और पैसा मेरे परिवार को दिया जाए।

परिवार को न करे परेशान

उसने आगे लिखा कि मेरे परिवार को कोई परेशान ना करे। जो भी पैसा है वो मेरे परिवार के अकाउंट में दिया जाए। उसने यह भी लिखा है कि सुमित, सचिन और जेडएसएम को इसकी जानकारी थी। हालांकि जो सुसाइड नोट मिला है, वह डेट 17 अक्टूबर की लिखी है, जबकि युवक ने सुसाइड 20 अक्टूबर को किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें Breaking news: बाइक सवार 2 नकाबपोशों ने जोगी कांग्रेस नेता के भाई को मारी गोली, पूछा- कहां जा रहे हो, फिर मार दी 2 गोली

शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार रात 11-12 बजे के बीच सूचना मिली थी कि पीपरछेड़ी ब्रिज के ऊपर एक लावारिश कार खड़ी है। अंधेरा हो जाने के चलते एसडीआरएफ ने अपनी टीम को सोमवार  भेजा। एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची तो देखा कि कार ब्रिज में खड़ी है। नदी के पानी में किसी का शव दिखाई दे रहा है। इसके बाद टीम ने नदी से शव को बाहर निकाला। इसी दौरान टीम को एनएचआई के अधिकारियों ने सड़क पर पड़ा सुसाइड नोट दिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets