Thursday, November 21, 2024

Suicide in bilaspur: तेज रफ्तार ट्रक के सामने कूदा युवक, घर की परेशानी बनी आत्महत्या की वजह, बड़े भाई ने भी 5 साल पहले लगाई थी फांसी

Suicide in bilaspur एक युवक ने ट्रक के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

बिलासपुर. Suicide in bilaspur न्यायधानी में शुक्रवार तड़के एक युवक ने ट्रक के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। दरअसल सड़क पर युवक की लाश देखने के बाद पुलिस जांच से पहले तक ट्रक ड्राइवर को दुर्घटना का जिम्मेदार समझा जा रहा था। लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस जब शव को पीएम के लिए Suicide in bilaspur भेजने के बाद जांच में जुटी तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता चला कि युवक ने आत्महत्या की है।

यह भी पढ़ें : Loot with girl: बीच शहर बाइक सवार 2 बदमाशों ने युवती से लूट ली मोबाइल, स्कूटी से पीछा करने लगी तो की ये घिनौनी हरकत, फिर…

विवाद से परेशान होकर Suicide in bilaspur

जानकारी के मुताबिक, Suicide in bilaspur मृतक की पहचान अमित राजगीर (28 वर्ष), पिता संतोष राजगीर, टिकरापारा निवासी के रूप में हुई है। वह प्लंबर का काम करता था। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद से परेशान होकर अमित ने शुक्रवार की सुबह 4 बजे घर से निकलकर दयालबंद स्थित गुरुद्वारे के सामने आ रहे ट्रक के सामने जाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें Unnatural sex with animal : मवेशी के साथ अनैतिक कृत्य करता पकड़ाया अधेड़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, बिलासपुर में फिर बवाल

गहरे शौक में परिवार

Suicide in bilaspur मृतक के घर के आसपास के लोगों ने बताया कि अमित के बड़े भाई ने भी 5 साल पहले किसी कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार अब तक बड़े बेटे के मौत से उबर नहीं पाया था कि छोटे बेटे ने भी आत्महत्या कर लिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets