Tuesday, April 1, 2025

Student commits suicide: 9वीं के छात्र ने की आत्महत्या, घर के कमरे में फंदे पर झूलता मिला शव, देखकर बिलख पड़े परिजन

Student commits suicide: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है यहां पर एक नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा ही कि मृतक छात्र कक्षा 9वीं में पढ़ाई करता था।

सूरजपुर। Student commits suicide: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 9वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परीक्षा परिणाम आने पर इसे पता चला कि दो विषय में सप्लीमेंट्री आई है। इस खबर से छात्र दुखी और नाखुश रहने लगा था, जिसके चलते उसने मौत को गल्रे लगा लिया। मृतक बालक का नाम दिनेश प्रहरी (15वर्ष) था। फिलहाल बिश्रामपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिनेश प्रहरी डीएवी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। छात्र के पिता SECL में सिक्योरिटी गार्ड है और लोगकुमदा काॅलोनी के क्वार्टर में रहते हैं। स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में दिनेश पूरक आ गया था। कथित रूप से पूरक आने की बात से क्षुब्ध दिनेश कुमदा कॉलोनी अपने घर चला गया और रात को घर पर खाना खाकर सो अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह छात्र के माता-पिता जब बाथरूम गए तो देखा कि उनका पुत्र पाइप के सहारे दुपट्टा से झूल रहा है।

फंदे पर लटकी लाश देख बिलख पड़े परिजन

बेटे के शव को फांसी के फंदे से लटकता देख माता-पिता के होश ही उड़ गए। परिजन उसे तत्काल फंदे से उतारकर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही पतिजन सदमे में चले गए और आशंका जताई है कि रिजल्ट में सप्लीमेंट्री आने की वजह से ही उनके बेटे ने आत्महत्या की होगी। फिल्हाल विश्रामपुर पुलिस ने मर्ग कायम आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।

Read More: Ambikapur Incident: Video: खेल-खेल में 5 वर्षीय मासूम ने पिया तारपीन तेल, इलाज के दौरान हुई मौत, सदमे में परिजन

NSUI के सरफराज खान ने कही ये बात

इस मामले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सरफराज खान ने कहा कि बीते वर्ष भी 9वीं व 11वीं के काफी छात्र पूरक आए थे। इस पर संगठन द्वारा प्राचार्य से इस विषय पर चर्चा की गई थी। प्राचार्य ने छात्रों को और उनकी तैयारी को खराब रिजल्ट का कारण बताया था और इस वर्ष भी वैसा ही रिजल्ट आने के कारण ये अप्रिय घटना हुई है। संगठन इस संबंध में चरणबद्ध तरीके से उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखेगा। इधर घटना की जानकारी मिलने पर प्राचार्य व अन्य शिक्षकों ने छात्र के घर पहुंच परिजन से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की।

Related articles

Jeet