Wednesday, December 18, 2024

Student commits suicide: कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, छात्रों ने खिडक़ी से देखा तो तोड़ा दरवाजा

Student commits suicide: मुंगेली का था मृत छात्र, बीएससी द्वितीय वर्ष में था अध्ययनरत, रात में खाना खाने के बाद कमरे में गया था सोने, सुबह फांसी के फंदे पर मिला लटका हुआ

अंबिकापुर. माता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत मुंगेली के छात्र की हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के बाद छात्र कमरे में सोने चला गया था। सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो हॉस्टल के अन्य छात्रों ने खिडक़ी से झांका। भीतर छात्र का शव फंदे से लटकते (Student commits suicide) देख उन्होंने दरवाजा तोड़ा। फिर शव को उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर छात्र के परिजन अंबिकापुर पहुंच चुके हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Student commits suicide
Agriculture students in Medical college hospital

अंबिकापुर के माता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र विवेक अनंत पिता सतानंद 22 वर्ष हॉस्टल में रहता था। वह एक अन्य छात्र के साथ हॉस्टल नंबर-2 के कमरा नंबर 36 में रह रहा था। विवेक मुंगेली जिले के ग्राम डांडग़ांव का निवासी था। उसका रूम मेट 2 दिन से छुट्टी पर गया हुआ है। बताया जा रहा है कि 2 दिन से छात्र (Student commits suicide) किसी बात को लेकर तनाव में था।

Student commits suicide
Student Vivek Anant

शुक्रवार की रात छात्र ने हॉस्टल में खाना खाया और कमरे में सोने चला गया था। शनिवार की सुबह 9 बजे तक वह बाहर नहीं निकला। ऐसे में हॉस्टल के अन्य छात्रों ने खिडक़ी से झांक कर देखा तो उसका शव पंखे के सहारे लटक रहा था। यह देख आनन-फानन में उन्होंने दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से उतारा।

Also Read: Car accident: नेशनल हाइवे पर पेड़ से टकराई कार, बैंक कर्मी की मौत, सीएमएचओ का था भाई

Student commits suicide: डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

हॉस्टल के अन्य छात्र उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गांधीनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मरच्यूरी में रखवाकर उसके परिजनों को सूचना दी।

Student commits suicide

वहीं पुलिस ने कॉलेज में जाकर मौके का निरीक्षण किया। शाम को मृत छात्र के परिजन भी अंबिकापुर पहुंच गए। शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। छात्र ने किस कारण से आत्महत्या (Student commits suicide) की, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets