Tuesday, December 3, 2024

Strong Storm: ऐसी चली आंधी कि धड़ाधड़ गिरने लगे पेड़, बिजली के 9 पोल गिरने से पसरा अंधेरा

Strong Storm: 2 दर्जन से अधिक मकान हुए क्षतिग्रस्त, शाम 7 बजे के बाद शुरु हुआ आंधी-तूफान का मंजर

भैयाथान। Strong Storm: शनिवार की शाम भैयाथान वालों के लिए आफत की शाम बन गई। अचानक आई आंधी (Strong Storm) ने दर्जनों पेड़ गिरा दिया। ये अधिकांश इलाकों में बिजली के खंभों और घरों पर गिरे। इससे इलाके में चीख-पुकार मच गई। ज्यादातर इलाकों में अंधेरा फैल गया।

Strong Storm:

घरों को नुकसान पहुंचने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इससे किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
भैयाथान के ग्राम पंचायत धरतीपारा में इसका खासा असर देखने को मिला। शाम 7 बजे के बाद शुरु हुई आंधी (Strong Storm) ने कई घंटों तक जन-जीवन को प्रभावित किया। जूनापारा इलाके के वर्षों पुराने कई पेड़ गिर गए।

रविवार को भी प्रभावित रहा आवागमन

जूनापारा इलाके में एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया था। इससे शनिवार रात से ही आवागमन प्रभावित रहा। रविवार को इसे हटाने की कवायद शुरु की गई। इसके लिए कटर मशीन के उपयोग की भी सूचना है। पेड़ के आसपास रहने वालों ने भी इसे हटाने की दिशा में सार्थक मदद की। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद सही तरीके से पेड़ को टुकड़ों में काटकर हटाया जा सका।

Strong Storm

हरकत में नजर आया बिजली विभाग

बारिश की संभावना और तेज आंधी (Strong Storm) को देखते हुए बिजली विभाग ने भी सप्लाई बंद कर दी थी। इस वजह से भी जनहानि से बचा जा सका। अन्यथा जिस प्रकार बिजली के खंभे गिर रहे थे, वैसे में किसी भी प्रकार की बड़ी हानि की संभावना बनी हुई थी।

हालांकि आंधी-तूफान में जिस तरह से खंभे गिर रहे थे उससे इलाके में यह भी चर्चा थी कि विभाग ने बारिश से पहले इसके मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान नहीं दिया था। मुख्यालय को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में रविवार शाम तक बिजली सुचारु रुप से शुरु नहीं की जा सकी थी।

Also Read: हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद गिरफ्तारी, रातोरात स्पेशल अदालत में पेश कर देवेंद्र को जेल भेजा

Strong Storm: इनके घर हुए प्रभावित

  • करमु सिंह
  • लखु प्रजापति
  • कन्नीलाल प्रजापति
  • सोनू प्रजापति
  • रिंगमन सिंह
  • अनिल सिंह
  • हूबलाल सिंह
  • जमुना सिंह
  • रामलाल काशीपुरी
  • अशोक मानिकपुरी
  • अमरजीत प्रजापति
  • करमजीत सिंह
  • जगमोहन सिंह
  • लाली देवागन
sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets