Saturday, April 19, 2025

SP suspended TI: एसपी ने महिला टीआई और प्रधान आरक्षक को किया सस्पेंड, वाहन चेकिंग के नाम पर की थी अवैध वसूली

SP suspended TI: वाहन चेकिंग व शराब पकडऩे के नाम पर एक व्यक्ति से अवैध रूप से लिए थे 10 हजार 500 रुपए, शिकायत पर एसपी ने की कार्रवाई

कोरबा। वाहन चेकिंग व शराब पकडऩे के नाम पर बांगो थाने की टीआई व प्रधान आरक्षक (SP suspended TI) ने एक व्यक्ति से 10 हजार 500 रुपए की अवैध वसूली की थी। इसकी शिकायत पीडि़त ने कोरबा एसपी से की थी। एसपी ने मामले की जांच कराई। शिकायत सही पाए जाने पर एसपी ने टीआई और प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबित करने के बाद दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

कोरबा जिला निवासी सचिन कुमार मिश्रा ने बांगो थाना टीआई उषा सोंधिया व प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल (SP suspended TI) के खिलाफ वाहन चेकिंग व शराब पकडऩे के नाम पर अवैध वसूली तथा जनप्रतिनिधियों से दुव्र्यवहार करने की शिकायत एसपी सिद्धार्थ तिवारी से की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सीएसपी रविंद्र कुमार मीणा व साइबर सेल से मामले की जांच कराई थी। जांच में टीआई व प्रधान आरक्षक द्वारा 10 हजार 500 रुपए की अवैध वसूली (SP suspended TI) करने की बात प्रमाणित हुई। ये रुपए उन्होंने फोन-पे पर लिए थे।

Also Read: Panchayat secretary died: भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव की हार्ट अटैक से मौत, शव से लिपटकर रोई पत्नी, साथियों में आक्रोश

SP suspended TI: एसपी ने दोनों को किया सस्पेंड

जांच में मिले तथ्यों के आधार पर एसपी ने बांगो टीआई उषा सोंधिया व प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल को 15 अप्रैल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं दोनों (SP suspended TI) को लाइन अटैच भी कर दिया गया है।

Also Read: श्मशान घाट पर पंडितों के साथ महिलाएं कर रही थी तंत्र-क्रिया, नरबलि के शक में ग्रामीणों ने घेरा, फिर जो हुआ… मच गया हल्ला

निलंबन आदेश में इस बात का जिक्र

निलंबन (SP suspended TI) पत्र में एसपी ने उल्लेख किया है कि अनुशासित विभाग का सदस्य होकर विभागीय नियमों व निर्देशों की जानकारी होने के बावजूद सचिन कुमार मिश्रा से अनुचित तरीके से रकम प्राप्त की गई। यह पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के पालन में बरती गई घोर लापरवाही, संदिग्ध कार्यशैली, अनुशासनहीनता, कर्तव्यविमुखता व स्वेच्छाचारिता का परिचायक है।

Related articles