Recovered bombs: जिले के जंगलों में पुलिस, नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी टीम द्वारा किए गए नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन में माओवादियों द्वारा डंप किए गए बम और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
Recovered bombs: धमतरी पुलिस, नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी की संयुक्त टीम को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्चिंग ऑपरेशन में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में डंप किए गए 9 जिंदा बम और अन्य नक्सली संबंधी डंप बरामद किए गए।
Recovered bombs: नक्सल सामाग्रियों को नीले ड्रम में छिपाया था…
बता दें कि इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम ने चमेंदा और साल्हेभाट के बीच जंगल में सर्चिंग के दौरान 3 नग कुकर बम, 3 नग दूध पाउडर के डिब्बे का उपयोग कर बनाया गया बम, 2 नग पाइप बम और एक नग टिफिन बम, 1 वाकी टॉकी समेत दैनिक उपयोगी नक्सली सामान जैसे राशन, बर्तन, दवाइयाँ आदि बरामद किए गए है। इन सामग्रियों को विभिन्न थैलों में रखकर त्रिपाल झिल्ली और नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में छिपाया गया था।
डंप किए गए बमों को किया गया डिफ्यूज
Recovered bombs: धमतरी पुलिस की बीडीएस (बम डिस्पोजल) टीम ने मौके पर पहुंचकर डंप किए गए बमों को डिफ्यूज कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया। इस ऑपरेशन के तहत थाना खल्लारी में अज्ञात माओवादियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार ने जानकारी दी कि खल्लारी पुलिस थाना क्षेत्र के साल्हेभाट के जंगल से डीआरजी ने पाइप बम, कुकर बम, टिफिन बम और अन्य आईईडी बम और नक्सल संबंधी डंप बरामद किए।