Sitapur crime प्रोटेक्शन ग्रुप (एसजीओ) टीम ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली से घायल आरोपी का इलाज जारी है।
सीतापुर। Sitapur crime उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रामपुर कला क्षेत्र में एक अपराधी ने यूपी पुलिस पर ही फाइरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें आरोपी के पैरों पर गोलियां लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना रामपुर कला अंतर्गत तडक़े नववर्ष के दिन नहर के पास पुलिस एवं स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसजीओ) टीम ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। Sitapur crime पुलिस की गोली से घायल आरोपी का इलाज जारी है।
Sitapur crime रोका तो भागने लगा आरोपी
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने आज मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि एसजीओ और रामपुर कला पुलिस नहर के पास जांच कर रही थी। Sitapur crime तभी एक मोटरसाइकिल पर बदमाश आता दिखाई पड़ा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा और उसने पुलिस पर फायरिंग की।
तमंचा किया गया जब्त
पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी। आरोपी का नाम चांद बाबू पुत्र रहमत निवासी मियागंज थाना बिसवन है।
Sitapur crime पुलिस ने उसके ऊपर 2५ हजार रुपए का ईनाम रखा था। गोली लगने के बाद घायल हुए आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया गया है।