Friday, April 18, 2025

Simplex casting : छत्तीसगढ़ की नामी महिला उद्योगपति  संगीता केतन शाह पर 1 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, 567 करोड़ की संपत्ति फिर क्यों किया ऐसा, कोर्ट ने अग्रिम जमानत भी की खारिज

Sangeeta Ketan Shah’s की एक करोड़ रुपए की ठगी के मामले में मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। कोर्ट ने उनकी अग्रमि जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। उन्होंने तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया है।

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सिंप्लेक्स कास्टिंग लिमिटेड की डायरेक्टर संगीता केतन शाह Simplex Casting director Sangeeta Ketan Shah’s) की एक करोड़ रुपए की ठगी के मामले में मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। कोर्ट ने उनकी अग्रमि जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। उन्होंने तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया है।

धोखाधड़ी का केस दर्ज

दुर्ग जिले की पुलगांव थाना पुलिस ने सिंप्लेक्स कास्टिंग लिमिटेड की डायरेक्टर संगीता केतन शाह के खिलाफ एक जमीन के मामले में एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। विशाल रि-रोलर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विशाल केजरीवाल ने संगीता केतन शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने शाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

विशाल रि-रोलर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विशाल केजरीवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि संगीता शाह ने उनके साथ ऐसी जमीन का सौदा किया, जिसका मौके पर कोई रास्ता नहीं था। Simplex casting उन्होंने सूर्य विहार कॉलोनी, जुनवानी निवासी सिंप्लेक्स कास्टिंग लिमिटेड की डायरेक्टर संगीता केतन शाह से मुलाकात की और 24 जून 2022 को पुलगांव में उनकी 0.081 हेक्टेयर जमीन को खरीदने का सौदा तय किया था।

Read more: IPL Satta Case: देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घेरा पुलिस चौकी, ASI पर लगाए 2 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप!

Simplex casting रास्ता नहीं था

सौदा तय हो जाने के बाद विशाल ने संगीता केतन शाह को दो बार में एक करोड़ रुपए की राशि एडवांस के तौर पर दी थी। इकरारनामा के अनुसार भूमि का पंजीयन सीमांकन के बाद उसके नाम पर होना तय हुआ। Simplex casting इसके अलावा इकरारनामे में जमीन के पश्चिम में रोड रास्ता होना बताया गया, लेकिन मौके पर जमीन के पश्चिम में रोड रास्ता नहीं मिला। रास्ता ना होने के कारण इकरारनामा शुदा जमीन का पंजीकृत बयनामा नहीं हुआ। इस पर विशाल ने संगीता को इकरारनामा के अनुसार जमीन में रोड रास्ता की व्यवस्था करने के लिए कई बार निवेदन किया। इसके बाद भी संगीता ने कोई इंतजाम नहीं किया।

बात नहीं सुनी तो पहुंचे थाने

विशाल ने 16 जनवरी 2025 को अनावेदिका से खुद मिलकर इकरारनामा के अनुसार जमीन के पश्चिम भाग पर रोड रास्ता की व्यवस्था करने की बात कही, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी। Simplex casting इसके बाद विशाल ने पुलगांव थाने में संगीता केतन शाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

Related articles