Thursday, September 19, 2024

Shikhar Dhawan: गब्बर के सन्यास का बाद उदास हुए कोहली, विराट ने लिखा- हमें 12 साल चीयर करने के लिए आपने अनगिनत यादें दीं

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने बीते शनिवार  (24 अगस्त) को क्रिकेट जगत को अलविदा कहा, पूर्व कप्तान विराट कोहली का ट्वीट आया सामने

Shikhar Dhawan के संन्यास लेने के बाद से सभी जगह इस बात को लेकर तहलका मच गया है। सभी दिग्गज से लेकर आम जनता इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि शिखर धवन ने बीते शनिवार  (24 अगस्त) को क्रिकेट जगत को अलविदा कहा था।

हम सभी इस बात से भी भली भांति अवगत हैं कि शिखर धवन Shikhar Dhawan लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब इनके संन्यास वाले फैसले को लेकर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी ट्वीट सामने आया है।

Shikhar Dhawan:

यह भी पढ़ें : Students Election: 23 अगस्त 2017 को लगी छात्रसंघ चुनाव पर रोक, दो सरकारें बदली मगर नहीं खुला रास्ता, अभी मनोनयन पर भी सस्पैंस

Shikhar Dhawan: विराट ने किया ये ट्वीट

विराट कोहली ने एक्स पर लिखा, ‘शिखर धवन Shikhar Dhawan आपके बेखौफ डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बल्लेबाजों में से एक बनने तक, आपने हमें चीयर करने के लिए अनगिनत यादें दीं। खेल के लिए आपका जुनून, आपकी स्पोर्ट्समैनशिप और आपकी ट्रेडमार्क स्माइल को याद किया जाएगा, लेकिन आपकी विरासत जिंदा रहेगी. यादों, न भूलने वाले प्रदर्शन और हमेशा दिल से लीड करने के लिए शुक्रिया। आपको अगली पारी के लिए शुभकामनाएं, मैदान के बाहर गब्बर!

Shikhar Dhawan लंबे समय से टीम से चल रहे थे बाहर

गब्बर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन Shikhar Dhawan लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। भारतीय टीम के तरफ से उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2022 में खेला था। जो बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया वनडे था. अगर देखा जाए तो उन्होंने आखिरी मुकाबला दो साल पहले खेला था। जो एक लंबा वक्त होता है। इसके बाद से 38 साल के शिखर टीम इंडिया में दोबारा जगह हासिल नहीं कर सके और अंतत: उन्हें संन्यास लेने का फैसला करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : Amit Shah : नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने NIA की तर्ज 2025 में SIA लाने की तैयारी

ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

धवन Shikhar Dhawan ने 2010 से 2022 तक टीम इंडिया के लिए अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के ज़रिए अक्टूबर, 2010 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले। धवन ने कुल 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट में उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में 44.11 की औसत से 6793 रन स्कोर किए और टी20 इंटरनेशनल में 27.92 की औसत व 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए। धवन के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 7 और वनडे क्रिकेट में 17 शतक निकले।

Related articles

spot_img