Wednesday, April 2, 2025

Shahrukh khan ने preeti zinta को कहा, चाहो तो मैं कर सकता हूं तुम्हे प्रेगनेंट

Shahrukh Khan’. मैं तुम्हें प्रेग्नेंट बना सकता हूं’, ये लाइन सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा। खासकर की जब ये बाद किसी दोस्त ने अपनी फीमेल दोस्त से कहा हो तब। शाहरुख खान shahrukh khan और प्रीति जिंटा Preeti Zinta की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है, दोनों ने कई मूवीज में एक साथ काम भी किया है। वैसे ये दोनों ऑनस्क्रीन जितना फन करते हैं, वो ऑफस्क्रीन भी आपस में उतनी ही मस्ती करते रहते है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर शाहरुख और प्रीति का एक पुराना वीडियो सामने आया है।

यह भी पढ़ें: काश…! लता मंगेश्कर को बदसूरत न कहते राज कपूर, तो सत्यम, शिवम, सुंदर की लीड हीरोइन होती स्वर कोकिला, जीनत अमान नहीं थी फिल्म की पहली पसंद

Shahrukh Khan का वल्गर कमेंट

खबर है कि, जिसमें किंग खान का वल्गर मजाक सुनकर उनकी को-स्टार प्रीति जिंटा हैरान रह जाती हैं। दरअसल, ये वीडियो प्रीति के एक टॉक शो का है। इसमें किंग खान ऑन कैमरा प्रीति से पूछते हैं कि, क्या तुम मां बनने वाली हो? इस सवाल को सुनते ही प्रीति अनकंफर्टेबल हो जाती हैं, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि इस सवाल पर उन्हें कैसे रिएक्ट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Stree-2 movie: पब्लिक को पसंद आई स्त्री-2, थिएटर हाऊस फुल, पहले ही दिन कमाई की लंबी छलांग, इस वजह से देखें मूवी

जिसके बाद शाहरुख उनसे कहते हैं कि, मैं ऐसा कर सकता हूं। मैं तुम्हें प्रेग्नेंट बना सकता हूं। ये बात सुनकर प्रीति काफी ज्यादा हैरान रह जाती हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी कईयों को किंग खान का ये मजाक वाकई वल्गर लगा।

Related articles

Ekanath shinde controversy : कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- टकले का दोन फॉल, पब्लिसिटी पाने का सस्ता तरीका

Ekanath shinde controversy जाने-माने कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री...
Jeet