Thursday, September 19, 2024

Sexual Relation शर्माएं नहीं, खुलकर बात करें, क्या आपको मालूम है… डिलीवरी के बाद कितने दिनों तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए?

Sexual Relation शादीशुदा कपल्स के मन में फिजिकल इंटिमेसी से जुड़ें कई सवाल होते हैं, जिनके बारे में अक्सर वे खुलकर बात नहीं कर पाते हैं। डिलीवरी के कितने वक्त बाद दोबारा कोई कपल सेक्शुअल रिलेशन बना सकता है, यह सवाल उन्हीं में से एक है। प्रेग्नेंसी के समय और डिलीवरी के बाद, महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं। ऐसे में डिलीवरी के बाद, फिजिकल इंटिमेसी से पहले कई बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। फिजिकल रिलेशन, किसी भी कपल के रिश्ते का एक अहम हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : Devendra yadav ने जेल में मांगा न्यूज पेपर, रोजाना वकील से बात पर भी जज ने दी सहमति, कांग्रेस 24 को गिरफ्तारी के विरोध में करेगी प्रदेशभर में प्रदर्शन

डॉक्टर से जानिए क्या है सही तरीका

कई बार बच्चे के जन्म के बाद, कपल के बीच सेक्शुअल रिलेशन पर काफी असर होता है और ऐसे में उनका रिश्ता भी प्रभावित होने लगता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर किसी कपल को डिलीवरी के बाद, सेक्शुअल रिलेशन के लिए कितने वक्त रुकना चाहिए। इस बारे में हमने डॉक्टर से बात की और इन सवालों के जवाल जानने की कोशिश की। इस बारे में डॉक्टर गाइनाकोलॉजिस्ट रिजो डेनियल जानकारी दे रही हैं। वह, कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन हैं।

यह भी पढ़ें : Unique Protest: गुस्साए 1 युवक ने OLA स्कूटी की निकाली अनोखी बारात, गाया गाना- ”तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही…“ See Video

Sexual relation की ये है शर्तें

  • एक्सपर्ट का कहना है कि डिलीवरी के बाद किसी भी कपल को कम से कम 4 से 6 हफ्ते तक sexual री से बचना चाहिए।
  • अगर आप इससे भी अधिक इंतजार करना चाहती हैं या आप अभी इंटिमेसी के लिए तैयार नहीं हैं, तो बेशक आपको कुछ वक्त और रुकना चाहिए।
  • डिलीवरी के बाद, वजाइना काफी सेंसिटिव और कमजोर होता है। ऐसे में 6 हफ्ते से पहले इंटिमेट होना का महिलाओं की सेहत पर बुरा असर हो सकता है।
  • प्रेग्नेंसी, डिलीवरी और फिर ब्रेस्टफीडिंग के बाद, महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं। इस समय पर महिलाओं को वजाइनल ड्राईनेस महसूस हो सकती है। इसलिए, डिलीवरी के बाद कुछ वक्त तक फिजिकल इंटेमिस्ट को अवॉइड करना चाहिए।
  • डिलीवरी के बाद, महिलाओं को पहली बार फिजिकल रिलेशन में दर्द का अनुभव हो सकता है। इसलिए, थोड़ा अधिक ध्यान रखना जरूर हो जाता है।
  • बच्चे के जन्म के कुछ हफ्तों तक महिलाओं को वजाइनल ब्लीडिंग और डिस्चार्ज होता है। ऐसे में सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए।
  • दोबारा सेक्शुअल रिलेशन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अगर आपकी डिलीवरी नॉर्मल नहीं थी या फिर कोई कॉम्प्लिकेशन्स थीं, तो डॉक्टर आपको और अधिक इंतजार करने की सलाह दे सकती हैं।

Related articles

spot_img