Sex racket busted: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में की कार्रवाई
कोरबा। कोरबा पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Sex racket busted) किया है। दरअसल मुखबिर की सूचना पर शहर के राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में कोतवाली और सीएसईबी पुलिस ने शनिवार को छापा मारा। इस दौरान 3 लड़के और 5 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गईं युवतियां सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की हैं। पुलिस इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

कोरबा कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर (Sex racket busted) में अनैतिक एवं अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस सूचना के आधार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना एवं सीएसईबी चौकी पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थानों पर दबिश दी गई।

इस दौरान राज होटल में 4 पुरुष एवं युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। वहीं सनराइज स्पा सेंटर में एक पुरुष और युवती आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। इसके अतिरिक्त 2 अन्य महिलाएं भी संदिग्ध अवस्था (Sex racket busted) में स्पा सेंटर में मिलीं।
Sex racket busted: दूसरे राज्यों से आईं थीं कोरबा
पुलिस ने होटल और स्पा सेंटर से युवक और युवतियों (Sex racket busted) को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की जांच में पाया गया कि इन दोनों स्थानों पर मिली महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं रायपुर की निवासी हैं। ये सभी गंदा धंधा करने यहां आई थीं। पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।