CG Politics: शहर में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। यहां तक की हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान कई लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल भेजा गया।
जगदलपुर। CG Politics: जिले में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। यहां तक की हाथापाई की नौबत आ गई। मामले को लेकर दोनों ही पक्षों ने कोतवाली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिससे थाना परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। यह पूरा मामला धरमपुरा इलाके का है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत धरमपुरा मॉल के पास नाली जाम होने को लेकर हुई। यह विवाद पहले कहासुनी और गाली-गलौज तक सीमित रहा, लेकिन देखते ही देखते मामला हाथापाई और वाहन तोड़फोड़ तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरन दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। हालांकि पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुआ।

विवाद में ये नेता भी शामिल
खबरों के मुताबिक, इस विवाद में भाजपा के नरसिंह राव और कांग्रेस के निकेत झा शामिल हैं. दोनों ही हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए आमने-सामने थे, जिसमें नरसिंह राव को जीत हासिल हुई थी। इसके तहत अब मामले को चुनाव से जोड़ा जा रहा है, लेकिन विवाद खेत को लेकर उत्पन्न हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों ही पक्षों का बयान दर्ज किया और झगड़े में घायल हुए लोगों को मुलायजा के लिए अस्पताल भेजा गया है।