School timing change: जिले में संचालित होने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त व अन्य सभी विद्यालयों के स्कूल संचालन के समय में किया गया परिवर्तन
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन (School timing change) कर दिया है। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सरगुजा जिले में संचालित होने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, अन्य सभी विद्यालयों के शाला संचालन समय में कलेक्टर सरगुजा द्वारा परिवर्तन किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार दो पालियों में संचालित होने वाली शालाएं (School timing change) जिसमें प्रथम पाली के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं शनिवार को दोपहर 12.15 बजे से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक तथा द्वितीय पाली के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से शाम 4 बजकर 15 तक एवं शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे।
एक पाली वाले स्कूल
इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं (School timing change) सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी।