Thursday, April 3, 2025

School holydays: आज से स्कूलों और आंगनबाड़ियों में 3 दिन की छुट्टी, भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश

0 सभी शासकीय, प्राइवेट और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 27, 28 और 29 जुलाई को रहेगी छुट्टी, शिक्षकों समेत अन्य स्टाफ को आना होगा स्कूल

धमतरी। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए धमतरी कलेक्टर ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 27, 28 व 29 जुलाई को छुट्टी रहेगी। लेकिन यह अवकाश सभी शिक्षकों, स्टाफ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए लागू नहीं होगा।

कलेक्टर ने आदेश जारी कर इसका कड़ाई से पालन करने कहा है। गौरतलब है कि धमतरी जिले में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा 27 से 29 अगस्त तक जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस वजह से स्कूलों और आंगनबाड़ी के लिए यह आदेश जारी किया गया है।

Related articles

Jeet