Thursday, December 12, 2024

School holidays: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 8 दिन की रहेगी छुट्टियां, जानिए वजह

School holidays दिसंबर के महीने में स्कूली बच्चों की मौज ही मौज होने वाली है। हालांकि इस महीने सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट लंबी नहीं हैं

रायपुर। School holidays दिसंबर के महीने में स्कूली बच्चों की मौज ही मौज होने वाली है। हालांकि इस महीने सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट लंबी नहीं हैं, लेकिन दिसंबर में शीतकालीन की छुट्टी मिलने वाली है। जानकर खुशी होगी कि निजी और सरकारी स्कूली बच्चों की छुट्टी 6 दिन नहीं बल्कि 8 दिन की होने वाली है। School holidays शीतकालीन छुट्टी का लाभ प्रदेश के बीएड-डीएड कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी मिलेगी।

दिसंबर आखिर में मिलेगी School holidays

छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों की छुट्टी दो महीने पहले ही कर दी थी। वहीं अब तारीख नजदीक आते ही इस पर अमल किया जा रहा है। School holidays दशहरा, दिवाली में बच्चों को लंबी छुट्टी मिलने के बाद अब शीतकालीन छुट्टी का समय आ गया है। यह छुट्टी दिसंबर के आखिरी सप्ताह में घोषित है। ऐसे में आप अपने बच्चों के साथ साल के आखिरी दिनों में घूमने का प्लान बनाकर छुट्टी को यादगार बना सकते हैं।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

मिल रही अतिरिक्त छुट्टी

School holidays स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों School Holiday का ऐलान किया है। जिसके तहत दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी स्कूली बच्चों और छात्राओं को मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी। इस बीच 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चों को दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है।

इस तरह है छुट्टियां

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए 64 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। School holidays इनमें दशहरा में 7 से 12 अक्टूबर तक, दीपावली में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक, शीतकालीन अवकाश 23 से 28 दिसंबर तक और ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। School holidays इस प्रकार कुल मिलाकर 64 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं अब तारीख नजदीक आते ही अमल किया जा रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets