Tuesday, April 22, 2025

School holidays: 25 अप्रैल से स्कूलों में छुट्टी, भीषण गर्मी व लू को देखते हुए जारी किया गया आदेश

School holidays: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया निर्णय, राज्यपाल के अवर सचिव ने जारी किया आदेश

रायपुर। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू को देखते हुए शासन द्वारा 25 अप्रैल से सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूलों में 25 अप्रैल से छुट्टी घोषित कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग (School holidays) द्वारा 22 अप्रैल को यह आदेश जारी किया गया।

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी (School holidays) 1 मई से 15 जून तक निर्धारित की गई थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी व लू के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए ग्रीष्मकालीन छुट्टी में आंशिक संशोधन कर दिया गया है।

अब ग्रीष्मकालीन छुट्टी (School holidays) की तिथि 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक निर्धारित किया गया है। यानी प्रदेश के सभी शासकीय, गैर शासकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों में 25 अप्रैल से छुट्टी हो जाएगी।

School holidays: शिक्षकों के लिए लागू नहीं

छुट्टी की घोषणा सिर्फ स्कूली बच्चों (School holidays) के लिए की गई है, यह शिक्षकों के ऊपर लागू नहीं होगी। जारी आदेश में कहा गया है कि छुट्टी के संबंध में जारी किए गए अन्य आदेश पूर्ववत रहेंगे।

Related articles