Sunday, December 29, 2024

Drunk Teacher : स्वामी आत्मानंद स्कूल में नशे में धूत होकर जमीन में बेसुध होकर पड़ा था शिक्षक, निलंबित 

Drunk Teacher निलंबन अवधि में उक्त शराबी शिक्षक का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुंद रखा गया है। वहीं इस अवधि में उसे जीवन निर्वाह करता देने का उल्लेख किया गया है।

महासमुंद। Drunk Teacher जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भंवरपुर में शराब के नशे में सुध बुध खोने वाले शिक्षक को अंततः शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। आत्मानंद इंग्लिश स्कूल परिसर में ही शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था, Drunk Teacher जिसमें वह शराब के नशे में बेसुध पड़ा मिला था।

Drunk Teacher अब हुआ सस्पेंड

शिक्षक शौकत अली का यह वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने इसके खिलाफ जांच शुरू कर दी थी और जांच प्रतिवेदन के Drunk Teacher आधार पर संचालनालय लोक शिक्षण से निलंबन आदेश जारी किया गया है।

Also Read: Constable beaten video: पुलिसकर्मी ने युवक को मारे 2 थप्पड़ तो दोस्तों ने उसकी भी जमकर की धुनाई, देखें वायरल वीडियो

निलंबन अवधि में उक्त शराबी शिक्षक का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुंद रखा गया है। Drunk Teacher वहीं इस अवधि में उसे जीवन निर्वाह करता देने का उल्लेख किया गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets