Fraud News: क्या आप भी करते हैं ऑनलाइन पेमेंट? तो हो जाएं सावधान.. नहीं तो आपको भी ये शहर वाली ‘स्कैम क्वीन’ लगा जाएगी जबरदस्त चूना… बता दें शहर में इस स्कैम क्वीन वाली खबरों से पुलिस भी हैरत में पड़ गई है!
अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करने के हो गए हैं आदि.. तो जरा संभलकर! शहर में ‘स्कैम क्वीन’ दुकानादारों को गजब तरीके से चूना लगा रही है। दरअसल शहर में एक नाबालिग लड़की दुकानदारों को हाईटेक तरीके से चखमा देती पकड़ी गई है। बता दें यह मामला कांकेर जिले के पत्थलगांव का है।
Fraud News: जानें क्या है पूरा मामला…
जानकारी मुताबिक पत्थलगांव के निजी विद्यालय में पढने वाली 9वीं क्लास की ये ‘स्कैम क्वीन’ शॉपिंग के बाद पेमेंट ऐप में झूठा भुगतान दिखाकर दुकान वालों को बेवकूफ बना रही है। हाल ही में शहर के एक प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान पर लड़की ने 13,390 की खरीदारी की। भुगतान के नाम पर उसने दुकान में लगे QR कोड को एक फर्जी ऐप से स्कैन किया और अपने फोन में ‘पेमेंट सक्सेसफुल’ का नकली स्क्रीन दिखा दिया। दुकानदार भी साउंड न आने पर इसे नेटवर्क या तकनीकी गड़बड़ी मान बैठे और उसे कपड़े थमा दिए।
Fraud News: शाम को जब हिसाब-किताब बैठाया गया, तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई। जांच में पता चला कि यह कोई पहली घटना नहीं थी, लड़की पहले भी कई दुकानों में इसी तरह का स्कैम कर चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि लड़की पत्थलगांव के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है और नाबालिग होने की वजह से कानूनी पचड़े से बच गई।
खबर है की दुकानदारों ने चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया। सूत्रों की मानें, तो लड़की को यह नया ‘लूट का गुरुमंत्र’ उसके किसी दोस्त ने बताया था। फिलहाल, बाकी दुकानदारों में भी खलबली मच गई है, लेकिन झंझट से बचने के लिए कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा।