sashakt App पुलिस ने बताया कि चोरी की हुई मोटरसाइकिल जेवरा सिरसा, जिला दुर्ग निवासी की थी। वाहन 12 जून 2024 को जिला अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी और इसकी रिपोर्ट 16 जून 2024 को दर्ज की गई थी।
भिलाई. एक दिन पहले लांच हुआ सशक्त एप (sashakt app) ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। दुर्ग पुलिस सशक्त एप की मदद से गुरुवार को एक चोरी की बाइक को ढूंढ निकाला है। दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway station) में चेकिंग के दौरान यह बाइक मिली। जिसका इस्तेमाल नंबर प्लेट बदलकर किया जा रहा था। sashakt App पुलिस ने बताया कि चोरी की हुई मोटरसाइकिल जेवरा सिरसा, जिला दुर्ग निवासी की थी। वाहन 12 जून 2024 को जिला अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी और इसकी रिपोर्ट 16 जून 2024 को दर्ज की गई थी।
sashakt App की मदद से सफलता
पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान लगभग 350 वाहनों की जांच की गई। sashakt App सशक्त एप्लिकेशन के माध्यम से इन वाहनों के इंजन नंबर, चेसिस नंबर और पंजीयन नंबर मिलान किए गए। इस प्रक्रिया के दौरान एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो (CG07AV4328) को चोरी का पाया गया। वाहन का नंबर प्लेट बदला हुआ था, लेकिन वाहन पर अंकित चेसिस नंबर के माध्यम से इसे पहचान लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के sashakt App निर्देश पर गठित टीम द्वारा की गई।
सीएम ने किया है एप को लांच
4 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर स्थित साइबर भवन के उद्घाटन समारोह में मुुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय ने sashakt App सशक्त एप का शुभारंभ किया था। जिसको जिला दुर्ग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उपयोग में लाया जा रहा था। एप के उपयोग के प्रथम दिवस पर ही चोरी हुए वाहन को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। इस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक डॉ. संकल्प राय, जो सशक्त एप्लिकेशन के नोडल अधिकारी हैं और थाना मोहन नगर के प्रभारी उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर ने किया। sashakt App टीम में एएसआई मोतीलाल महिलवार, कांस्टेबल केशव साहू, कांस्टेबल तारकेश्वर साहू, कांस्टेबल शकील खान और कांस्टेबल एमन चंद्राकर शामिल थे।