Crime News: जशपुर जिले में सरपंच की 23 साल की बेटी की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी को मारा गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान है। इतना ही नहीं उसका मोबाइल भी गायब है
जशपुर। Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरपंच की 23 साल की बेटी की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। बगीचा ब्लाक के ग्राम पंचायत बुटूंगा के सरपंच नकुल राम की 23 वर्षीय बेटी प्रतिमा बाई का शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पीपल के एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बुटूंगा की है। परिजनों का कहना है कि मृतिका प्रतिमा की विवाह की तैयारी चल रही थी। इसी महीने की 29 तारीख को उसका विवाह होना था। उन्होंने बताया कि शनिवार 5 अप्रैल को पूरा परिवार सरहुल पूजा समारोह में शामिल होने के लिए बगीचा गया हुआ था और प्रतिमा घर में अकेली थी। शाम को घर वापस लौटने पर प्रतिमा घर में नहीं मिली। इस पर परिजनों ने पड़ोसियों के सहयोग से प्रतिमा को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
परेड
पेड़ पर लटकी मिली लाश
अगले दिन रविवार सुबह जब परिजनों ने दोबारा खोजबीन शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में एक पेड़ से उसका शव फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बेटी के इस कदम से पूरा परिवार अवाक है।
परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
थाना प्रभारी संतलाल आयाम के अनुसार प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन परिजन इसे सुसाइड मानने से इनकार कर रहे हैं। परिजनों ने कहा कि उसके सिर पर चोट के निशान हैं। उसका मोबाइल भी गायब है। मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है। किसी ने उसकी हत्या करके लाश को पेड़ पर लटका दिया है।जानकारी मिली है कि प्रतिमा की शादी को लेकर घर में कुछ मतभेद चल रहे थे। लड़की शादी के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। हालांकि, सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।