Thursday, December 12, 2024

Sarguja university: स्वयं पोर्टल से जुड़ेगा सरगुजा विवि, मुख्य के साथ च्वॉइस के 3 विषय भी पढ़ सकेंगे छात्र, परीक्षा कौन लेगा?

Sarguja university नई शिक्षा नीति के तहत सरगुजा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी वैकल्पिक विषयों की पढ़ाई के विकल्प दिए गए हैं।

अंबिकापुर। Sarguja university संभाग के कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। नई शिक्षा नीति के तहत सरगुजा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी वैकल्पिक विषयों की पढ़ाई के विकल्प दिए गए हैं। हालांकि यह वह कोर्स हैं जो कॉलेजों में मौजूद है, लेकिन जो कोर्स कॉलेजों में नहीं पढ़ाए जा रहे उन्हें अब विद्यार्थी भारत सरकार के स्वयं पोर्टल से भी कर सकेंगे।कॉलेजों की पढ़ाई के अलावा ऑफर किए जाने वाले यह कोर्स एडवांस Sarguja university होंगे जिन्हें करने वाले विद्यार्थियों को  इसका क्रेडिट भी मिलेगा।

Sarguja university छात्रों को कैसे फायदा

विद्यार्थी इसकी परीक्षा देकर विश्वविद्यालय को मिले अंक साझा करेंगे जिसे विश्वविद्यालय उनके क्रेडिट में जोड़ देगा। स्वयं पोर्टल से पंजीकृत विद्यार्थियों को फायदा ये होगा कि वे भी कोर्स स्वयं से करेंगे, Sarguja university उसकी परीक्षा भी स्वयं पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी। हर साल तीन अतिरिक्त विषय चुनकर पढ़ाई करने का विकल्प विद्यार्थियों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Flower farming : ढाई एकड़ में कीजिए फूलों की खेती, खर्च होंगे 50 हजार, इससे हर महीने होगी तीन लाख की कमाई, जानिए क्या है छत्तीसगढ़ सरकार की योजना

सरकारी कॉलेजों को छात्रों की इंटर्नशिप

बीटेक और अन्य तकनीकी कोर्स की तर्ज पर अब विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी इंटर्नशिप करेंगे। तीन साल की यूजी को पूरा करने से पहले उन्हें अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। Sarguja university ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों को भी कंपनी, एनजीओ सहित कई क्षेत्रों का प्रैक्टिकल अनुभव दिलाने के लिए कोशिश की गई है। Sarguja university शुरुआती चरण में विद्यार्थियों को स्किल डवलपमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप से जुडऩे का भी मौका मिलेगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets