0 विद्या भारती को मिली दोहरी खुशी, एक आचार्य बना ओडिशा सीएम तो वहीं दूसरे सरस्वती शिशु मंदिर अंबिकापुर के पूर्व छात्र ने किया नगर समेत पूरे देश को गौरवान्वित
अंबिकापुर। अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल देवीगंज रोड में पढ़ाई कर चुके छात्र उपेंद्र द्विवेदी अब भारतीय नौसेना की कमान संभालेंगे। जी हां, जनरल उपेंद्र द्विवेदी भारत के नये थल सेनाध्यक्ष होंगे। वे 30 जून को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। यह क्षण अंबिकापुर ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित करने वाला है।
गौरतलब है कि वर्ष 1971 में उपेंद्र द्विवेदी ने शहर के देवीगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई की है। सरस्वती शिक्षा संस्थान हेडक्वार्टर रायपुर के सचिव विवेक सक्सेना, अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर , संगठन मंत्री डा. देवनारायण साहू , गौरीशंकर कटकवार , समन्वयक राजेश मिश्रा, विष्णु गुप्ता, संस्कार श्रीवास्तव , देवीगंज समिति के व्यवस्थापक बसंत कुमार गुप्ता, सुभाषचन्द्र अग्रवाल, प्राचार्य मीरा साहू , आचार्य परिवार सभी पूर्व छात्र ने स्कूल को मिली इस उपलब्धि पर हर्ष जाहिर किया है।
1972-73 में उत्तीर्ण की थी 5वीं की परीक्षा
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वर्ष 1972-73 में अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद जुलाई 1973 में उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश लिया था। उन्होंने वर्ष 1981 में एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में प्रवेश लिया। 1984 में उन्हें पहला कमीशन मिला था।
पूर्व आचार्य बने ओडिशा सीएम
सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य रहे मोहन चरण मांझी ओडिशा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री होंगे। इस बात की जानकारी होने पर सरस्वती शिक्षा संस्थान के प्रचार प्रमुख संस्कार श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुए उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उन्होंने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर समाज को अनुशासन सिखाता है। अब आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद ओडिशा का प्रशासन अनुशासन के तौर पर और मजबूत होगा हम सभी आचार्य इस बात की उम्मीद करते हैं।