Sanjay dutt Scotch brand rate :इंडिया में इतने दामों पर बिकती है संजय दत्त की स्कॉच ब्रांड
Sanjay dutt Scotch brand rate : 2023 में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने अपनी एक अलग स्कॉच ब्रांड मार्केट में लॉन्च की थी,जिसका नाम द ग्लैनवॉक है। आए जानते है आखिर इंडिया में कितने में बिकती है संजय दत्त की स्कॉच की ब्रांड ??
भारत के फिल्मी दुनिया के बाबा कहे जाने वाले संजय दत्त बस फिल्मी दुनिया से ही कमाई नहीं करते है बल्कि उनके बिजनेस से भी तगड़ी कमाई के होती है संजय दत्त अपनी खुद की स्कॉच ब्रांड भी चलते है जिसे उनको तगड़ा मुनाफा भी होता है। संजय दत्त द ग्लैनवॉक स्कॉच ब्रांड पार्टनर है । इंडिया में इस स्कॉच की मार्केट वैल्यू बहुत अच्छी है और इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में आपको पता होने चाहिए कि क्या रेट है इस स्कॉच का और यह बनाया कहा जाता है।
संजय दत्त की स्कॉच ब्रांड द ग्लैनवॉक को स्कॉटलैंड में बनाया जाता है। द ग्लैनवॉक का उत्पादन पैकेजिंग स्कॉटलैंड में ही किया जाता है हालांकि इस स्कॉच ब्रांड का डिमांड केवल इंडिया और स्कॉटलैंड में नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी उतना ही प्यार मिला है जितना इंडिया में मिला है । इसमें दुबई भी एक नाम है जहां इस स्कॉच को बेचा जाता है। हालांकि आने वाले दिनों में इसे 50 और देशों में बेचा जाएगा
इंडिया में इस स्कॉच को बेचने वाली कंपनी कार्टेल ब्रदर्स हैं। कार्टेल ब्रदर्स के फाउंडर मोक्ष सानी,रोहन निहलानी,मनीष सानी और नीरज सिंह है । कार्टेल ब्रदर्स ही द ग्लैनवॉक स्कॉच को इंडिया में बेचते है।
द ग्लैनवॉक स्कॉच को संजय दत्त ने साल 2023 में शुरू की थी । लगभग 6 महीने में इसके 6 लाख बोतले बेचे गए थी । द ग्लैनवॉक स्कॉच के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात को बताए थे कि लगभग 6 महीने में उन्होंने 6 लाख द ग्लैनवॉक स्कॉच की बोतल बेचे थी
द ग्लैनवॉक स्कॉच का रेट इंडिया में 1550 से शुरू होकर 1600 तक जाती है, दाम कम होने की वजह से भी इसे इंडिया में खूब पसंद किया जाता है