Saturday, November 23, 2024

Sandeep murder latest updates: संदीप के हत्यारे अभिषेक पांडेय व गौरी तिवारी का पता बताने पर एसपी देंगे 10000 का इनाम, नाम भी रखा जाएगा गुप्त

Sandeep murder latest updates: सीतापुर में राजमिस्त्री संदीप की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी व उसका एक सहयोगी अभी भी हैं फरार, एसपी ने लोगों से की अपील

अंबिकापुर। Sandeep murder latest updates: राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या के बाद पानी टंकी के नीचे शव दफन करने को लेकर सीतापुर क्षेत्र में काफी आक्रोश है। सर्व आदिवासी समाज ने जहां शनिवार को सीतापुर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया, वहीं मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय व सहयोगी गौरी तिवारी को तत्काल गिरफ्तार (Sandeep murder latest updates) करने की मांग की। मृतक के परिजनों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तक उसका शव लेने से मना कर दिया है। ऐसे में शव अभी भी मरच्यूरी में पड़ा हुआ है।

वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर आईजी ने तत्कालीन सीतापुर एसआई व विवेचना अधिकारी एसआर राय व आरक्षक रुपेश महंत को संस्पेंड कर दिया था। इधर सरगुजा एसपी ने दोनों आरोपियों का पता बताने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। एसपी ने कहा है कि आरोपियों का पता बताने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

Sandeep murder latest updates

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी संदीप लकड़ा राजमिस्त्री था। वह 7 जून को शासकीय भवन निर्माण के काम में लगा हुआ था। इसी दौरान ठेकेदार ग्राम बेलजोरा निवासी अभिषेक पांडेय ने छड़ चोरी का आरोप लगाकर उससे मारपीट (Sandeep murder latest updates) की थी। इसके बाद अपनी कार में डालकर उसे अपने सोनतराई स्थित दफ्तर ले गया था।

यहां अपने अन्य कर्मचारियों के साथ उसकी हाथ-मुक्के, लात व बेसबॉल के बैट से बेदम पिटाई की थी। इसके बाद उसे नवाटोला स्थित गोदाम में हाथ-पैर बांधकर रातभर रखा था। 8 जून की सुबह उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसका शव पिकअप में ले जाकर मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन में दफन कर दिया था। 6 सितंबर को उसकी लाश मिली थी।

Also Read: Sitapur murder case में ठेकेदार ने बेसबॉल बैट से पहले बेदम पीटा, फिर हाथ-पैर बांधकर गोदाम में कर दिया था बंद, ये हैं गिरफ्तार आरोपी

Sandeep murder latest updates: ये हैं गिरफ्तार आरोपी

इस मामले में पुलिस ने प्रत्यूष पाण्डे उर्फ प्रत्यूष गौरव उर्फ बिट्टु 21 वर्ष निवासी पत्थलगांव रायगढ़ रोड रेस्ट हाउस के पीछे थाना पत्थलगांव जिला जशपुर, वर्तमान निवासी ग्राम सुर थाना सीतापुर, गुड्डु कुमार 22 वर्ष निवासी धरहराकला थाना फतेहपुर जिला गया बिहार, वर्तमान निवासी गौरव पथ रोड एलआईसी ऑफिस के पास थाना सीतापुर,

Sandeep murder latest updates

तुलेश्वर तिवारी उर्फ गुड्डु 24 वर्ष निवासी खड़ादोरना नरवापारा थाना सीतापुर तथा शैलशक्ति साहू उर्फ छोटू 20 वर्ष निवासी ढोढ़ीटिकरा वार्ड नंबर 12 थाना पत्थलगांव, वर्तमान निवासी ग्राम सुर सीतापुर शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है।

Sandeep murder latest updates

Sandeep murder latest updates: एसपी ने की इनाम की घोषणा

मामले के मुख्य आरोपी ग्राम बेलजोरा निवासी अभिषेक पांडेय पिता राजेश पांडेय 30 वर्ष व उसी गांव का सहयोगी गौरी तिवारी पिता रेवती 30 वर्ष फरार हैं। इनका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने दोनों पर 10 हजार रुपए की इनाम देने की घोषणा की है। उनका पता बताने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

Sandeep murder latest updates

जानकारी देने ऑफिसियल नंबर जारी

एसपी ने हत्या के आरोपियों (Sandeep murder latest updates) का पता बताने मोबाइल नंबर भी जारी किया है। इनमें पुलिस अधीक्षक सरगुजा-94791-93501, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-94791-93502, नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर-94791-93503, एसडीओपी सीतापुर -94791-93504, एसडीओपी अंबिकापुर -94791-93505 व पुलिस कंट्रोल रूम सरगुजा-94791-93599 का नंबर शामिल है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets