Friday, September 20, 2024

Sandeep murder case: संदीप का हत्यारा ठेकेदार अब भी फरार, 6 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु

Sandeep murder case: राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या कर पानी टंकी के फाउंडेशन में शव दफन करने का मामला, सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा- करेंगे आंदोलन

अंबिकापुर। Sandeep murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अब भी फरार है। इसे लेकर उसके परिजनों व सर्व आदिवासी समाज में काफी आक्रोश है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक उन्होंने मृत संदीप के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। संदीप का शव (Sandeep murder case) अभी भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरच्यूरी में पड़ा हुआ है।

इधर शव मिलने के 6 दिन बाद भी मुख्य आरोपी के नहीं पकड़े जाने से नाराज परिजन व सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु कर दिया है। इसकी सूचना उन्होंने 11 सितंबर को सीतापुर एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से दे दी थी।

Sandeep murder case
Sarva Adivasi samaj letter

संदीप हत्याकांड का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। 6 सितंबर को उसका शव मैनपाट के लुरैना स्थित पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे से बरामद किया गया था। इस मामले में मृतक के परिजन व सर्व आदिवासी समाज द्वारा 7 सितंबर को सीतापुर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने संदीप का शव (Sandeep murder case) लेने से भी इनकार कर दिया था।

Sandeep murder case
Abhishek Pandey

सरगुजा पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया था कि जब तक मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय समेत सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वे संदीप का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा था।

Also Read: Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड का 5वां आरोपी गौरी तिवारी भी गिरफ्तार, यहां छिपा था, ठेकेदार व 1 अन्य की तलाश अब भी जारी

ये हैं मांगें

संदीप हत्याकांड (Sandeep murder case) मामले में सर्व आदिवासी समाज ने प्रशासन व पुलिस को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा था। इसमें मुख्य रूप से मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी और उसकी चल-अचल संपत्ति को जमींदोज करने की मांग शामिल है।

Sandeep murder latest
Sandeep Lakra whose murder

इसके अलावा मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी देने तथा उसके बुजुर्ग माता-पिता व परिजन को 2 करोड़ का मुआवजा देने की मांग भी शामिल है। वहीं हाल ही में अभिषेक के खाते से निकले करोड़ों रुपयों की उपयोगिता व पुलिस की भूमिका को लेकर भी जांच की मांग की गई थी।

Also Read: Robbery in ramanujganj: 6 करोड़ के सोने की डकैती का मामलाः रंका में लावारिस मिली डकैतों की बाइक, आरोपियों की तलाश जारी

Sandeep murder case: अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु

संदीप हत्याकांड (Sandeep murder case) के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए परिजन व सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु किया गया है। सीतापुर रेस्ट हाउस के पास धरना आंदोलन देने से संबंधित ज्ञापन उन्होंने बुधवार को एसडीएम रवि राही को सौंपा था। वहीं पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी अन्य लोगों के साथ सीतापुर में प्रदर्शन कर मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया था।

Sandeep murder case
Former minister Amarjeet Bhagat in Sitapur

राजनीति करने की बात भी आ रही सामने

संदीप हत्याकांड मामले में राजनीति करने की बात भी सामने आ रही है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने 3 दिन पूर्व अंबिकापुर में प्रेस कांफे्रंस आयोजित कर सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन को कांग्रेस द्वारा समर्थन देने की बात कही थी। वहीं इस मामले में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कांगे्रस पर आदिवासियों को भडक़ाने व इसकी आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया था।

Also Read: Loot video: ज्वेलर्स संचालक भाजपा नेता से मारपीट व लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने- आप भी देखें

Related articles

spot_img