Sunday, September 22, 2024

Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड: अब ठेकेदार अभिषेक पांडेय को पकड़वाने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

Sandeep murder case: राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या कर शव पानी टंकी के नीचे दफन करने का मामला, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने की घोषणा

अंबिकापुर। Sandeep murder case: सरगुजा के बहुचर्चित सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या कर शव पानी टंकी के नीचे दफन कर दिया गया था। 3 महीने बाद उसका शव मिला था। हत्याकांड (Sandeep murder case) के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय को पकड़वाने वाले व्यक्ति को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

हम आपको बता दें कि 7 जून को राजमिस्त्री संदीप लकड़ा (Sandeep murder case) को ठेकेदार अभिषेक पांडेय व उसके अन्य कर्मचारियों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसे सीतापुर के सोनतराई स्थित ऑफिस में लेकर जाकर बेदम पीटा था। फिर हाथ-पैर बांधकर मरने के लिए गोदाम में फेंक दिया था। 8 जून की सुबह उसकी मौत हो गई थी।

Sandeep murder case
Sandeep Lakra whose murder

इसके बाद सभी ने मिलकर उसका शव पिकअप में लादा और मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित नल-जल योजना के निर्माणाधीन पानी टंकी के फाउंडेशन में दफन कर दिया था। घटना के 3 महीने बाद 6 सितंबर को संदीप का शव (Sandeep murder case) पुलिस ने बरामद किया था। पीएम के बाद संदीप के परिजनों ने उसका शव लेने से भी इनकार कर दिया था। ऐसे में 15 दिन से उसका शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में ही पड़ा है।

Also Read: Sandeep murder case updates: मुंबई में मोबाइल ऑन कर समुद्र में फेंका, ठेकेदार की ये वाली 1 गलती पड़ गई भारी

अनिश्चितकालीन धरने पर सर्व आदिवासी समाज

संदीप लकड़ा की हत्या के 5 आरोपी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय (Sandeep murder main accused Abhishek Pandey) अब भी फरार है। अभिषेक पांडेय को पकडऩे सर्व आदिवासी समाज के साथ मृतक के परिजन पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

Sandeep murder case
Sitapur SDM

Sandeep murder case: 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा

सरगुजा एसपी ने अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। इसके कुछ दिन बाद ही आईजी ने 30 हजार रुपए की घोषणा कर दी। इसके बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ पाया है।

Sandeep murder case

अब छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi samaj strike) ने सीतापुर रेस्ट हाउस के सामने स्थित धरना स्थल से मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय को पकड़वाने वाले को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। घोषणा के दौरान पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

Related articles

सरगुजा में दिखे बाघ के Pugmark, 2 जानवरों को भी उतारा मौत के घाट, जांच में जुटा वन अमला

देवगढ़ वन परिक्षेत्र में दिखे Pugmark, मार्क्स गुरुवार के...
spot_img