Sunday, January 19, 2025

Saif Ali Khan : सैफ के संदिग्ध हमलावर को पूछताछ के बाद छोड़ा, दुर्ग में आकाश ने कहा- मैं गुनहगार नहीं, रिश्तेदार के घर जांजगीर-चांपा जा रहा था

Saif Ali Khan बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन से उसे पकड़ा गया था

रायपुर। Saif Ali Khan बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन से उसे पकड़ा गया था। जिसके बाद शनिवार देर रात मुंबई पुलिस दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंची, जहां कई घंटे तक आकाश कन्नौजिया से पूछताछ की गई। जिसके बाद आज (रविवार) उसे रेलवे स्टेशन छोड़ा गया। मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंदे ने कहा, कल से हम कह रहे हैं कि वह सिर्फ एक संदिग्ध है, किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें जांच करने दीजिए। Saif Ali Khan हम उसे छोड़ रहे हैं। वह आरोपी नहीं है, हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे हैं।

Saif Ali Khan पर हुआ चाकू से हमला

दरअसल, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान Saif Ali Khan पर हमले के संदिग्ध की फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से भाग गया है। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने ट्रेन की हर बोगी की जांच कर उसे पकड़ा था। Saif Ali Khan आरपीएफ ने जनरल बोगी में बैठे युवक आकाश कैलाश कन्नौजिया से फोटो की मिलान कर उसे हिरासत में लिया था। आकाश कैलाश कन्नौजिया ने पुलिस को बताया कि, वो मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है।

Read more : Accident : पार्टी करने शराब खरीदकर अंडरवियर में छुपाई, तेज रफ्तार बाइक पर हो गया एक्सीडेंट, कांच की बोतलें टूटी और प्राइवेट पार्ट में घुस गई, मौत

जांजगीर चांपा में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था।दुर्ग आरपीएफ ने मुंबई पुलिस को फोटो भेजकर कन्फर्म किया। इसके बाद आरपीएफ ने संदेही को आरपीएफ पोस्ट के अंदर बैठाए रखा। Saif Ali Khan संदेही के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस से पीएसआई प्रदीप फूंदे और पीसी योगेश नरवड़े फ्लाइट से रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

मुंबई पुलिस ने की पूछताछ

रायपुर एयरपोर्ट से कैब बुक कर दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और संदेही से कई घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद रात लगभग 12 बजे दोनों अधिकारियों ने खाना खाया, फिर आरपीएफ पोस्ट जाकर दोबारा पूछताछ की। Saif Ali Khan पीएसआई प्रदीप फूंदे ने पहले बताया था कि, वो संदेही को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जाएंगे। वहां जांच की जाएगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि वो आरोपी है या नहीं। लेकिन इससे पहले उसे छोड़ दिया गया। आकाश कैलाश कन्नौजिया ने पूछताछ में क्या कहा इसके बारे में अफसरों ने जानकारी नहीं दी।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets