Monday, March 10, 2025

Russian girl done accident :  छत्तीसगढ़ घूमने आई रशियन लड़की ने पी दमभर दारू फिर कार से स्कूटी सवार तीन युवकों को ठोका, मौके पर पहुंची पुलिस को दिखाने लगी तेवर, देखिए मजेदार वीडियो…

रायपुर। राजधानी की वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिसके कारण तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि, कार में एक युवक और एक विदेशी युवती सवार थी। इस दौरान दोनों नशे में धुत थे। हादसे के बाद युवती ने हंगामा मचाया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।

देखिए रशियन के हंगामे का वीडियो

पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। जिसके बाद मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस दौरान कार सवार विदेशी युवती (रशियन ) ने मौके पर जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि, युवती गलती करने के बाद भी वहां मौजूद पुलिस वालों से बहस कर रही है।

Read more: 11 crore fraud: 100 से 499 डॉलर जमा करने पर लाभांश देने का दिया झांसा, फिर 140 लोगों के 11 करोड़ लेकर कंपनी फरार

इस दौरान पुलिस वालों ने युवती को समझाने की कोशिश की लेकिन वह बहस करती गई। बताया गया कि, विदेशी युवती नशे में धुत थी। वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक और विदेशी युवती को हिरासत में ले लिया है।

Related articles

Mishra Sweets