Wednesday, April 2, 2025

Women corner : अनुपमा से हो सकती है रूपाली गांगुली की छुट्टी, टीवी पर कैसे टाइम पास करेंगी महिलाएं

Bollywood desk.अनुपमा’ टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल्स में से एक है। बेशक, सीरियल की स्टोरी लाइन और कई अजीबो-गरीब ट्विस्ट की वजह से आजकल शो को काफी फजीहत भी झेलनी पड़ रही है। शो जिस फील और मैसेज के साथ शुरू हुआ था, वह आज उसमें कहीं नजर नहीं आता है। लेकिन, यह भी सच है कि टीआरपी की लिस्ट में इस सीरियल ने लंबे समय से अपनी जगह बनाई हुई है। शो से कई किरदार विदा ले चुके हैं और कई नए चेहरों की भी सीरियल में एंट्री हुई है। पिछले लंबे वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि ‘अनुपमा’ का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली भी इस सीरियल को छोड़ रही हैं और उनकी जगह कोई नया चेहरा, अनुपमा का किरदार निभाता नजर आएगा। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ सच शेयर किया है।

अनुपमा’ को ऑडियन्स का खूब प्यार-दुलार मिला और यही वजह है कि इस किरदार ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। लंबे वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि जल्दी ही रूपाली इस सीरियल से विदा लेने वाली हैं। इस खबर ने फैंस को मायूस कर दिया था। लेकिन, बता दें कि अब रूपाली ने खुद इन खबरों के पीछे की सच्चाई बता दी है। दरअसल, हाल ही में सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली ने डायरेक्टर्स कट के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए, फैंस के सवालों का जवाब दिया। इन सवालों में यह सवाल भी शामिल था कि क्या रूपाली, इस सीरियल को छोड़ने वाली हैं?

रूपाली गांगुली ने इस सवाल के जवाब में कहा कि वह इस रोल को कभी नहीं छोड़ना चाहती हैं। उन्होंने शो के निर्माता राजन शाही से भी यह बात कही है कि यह शो उनके दिल के बहुत करीब है और वह अंत तक इसका हिस्सा बने रहना चाहती हैं। इससे साफ है कि ‘अनुपमा’ के फैंस को निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। अनुपमा सीरियल ने हाल ही में 6 महीने का लीप लिया है और लीप के बाद, जहां कुछ पुराने किरदार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, कुछ नए चेहरों की एंट्री भी हुई है।

Related articles

Ekanath shinde controversy : कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- टकले का दोन फॉल, पब्लिसिटी पाने का सस्ता तरीका

Ekanath shinde controversy जाने-माने कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री...
Jeet