Thursday, April 10, 2025

Robbery in train : शिवनाथ एक्सप्रेस में 65 लाख की चोरी, दंपत्ति के बैग से हीरे के गहने पार

पीड़िता हिना अपने पति दिनेश भाई पटेल के साथ गोंदिया से रायपुर की यात्रा कर रही थीं। जब ट्रेन राजनांदगांव और भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बीच थी, तभी अज्ञात चोरों ने उनके बैग पर हाथ साफ कर दिया।

दुर्ग। Robbery in train शिवनाथ एक्सप्रेस (shivnath expres) में सफर कर रहे एक दंपत्ति के साथ बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यह घटना ट्रेन के A1 कोच में तब हुई जब दंपत्ति गहरी नींद में थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात सुबह करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच हुई।

पीड़िता हिना अपने पति दिनेश भाई पटेल के साथ गोंदिया से रायपुर की यात्रा कर रही थीं। जब ट्रेन राजनांदगांव और भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बीच थी, तभी अज्ञात चोरों ने उनके बैग पर हाथ साफ कर दिया।

65 लाख के आभूषण और नकदी गायब

महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनके बैग में दो हीरे के हार और चार हीरे जड़ित अंगूठियाँ थीं, जिनकी कुल कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, बैग में 45 हजार रुपये नकद भी थे, जो चोरी हो गए।

जब चोरी का पता चला तो दंपत्ति ने तुरंत रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बैग में रखे मोबाइल फोन को ट्रैक किया, जिसकी अंतिम लोकेशन भिलाई-3 स्टेशन के पास पाई गई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर भिलाई-3 स्टेशन पर उतर गए होंगे।

Robbery in train रेलवे पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और रेलवे पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से पूछताछ कर रही है और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Also Read: Gang Rape: बॉयफ्रेंड ने चाचा के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, बंधक बनाकर बारी-बारी से बुझाई हवस की प्यास, फिर…

रेलवे पुलिस ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर कीमती सामान ले जाते समय। Robbery in train फिलहाल पुलिस इस हाई-प्रोफाइल चोरी की गुत्थी सुलझाने में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Related articles