Monday, March 10, 2025

Robbery in sarguja  : सीतापुर में किराना व्यवसायी के घर 25 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाश फरार, जानिए घटना में नया अपडेट

Robbery in sarguja सीतापुर थाना क्षेत्र के नवापारा में हथियारबंद बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। रिटायर्ड वनकर्मी और व्यवसायी राधेश्याम गुप्ता के घर तीन नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर परिवार को बंधक बना लिया

सरगुजा। Robbery in sarguja सीतापुर थाना क्षेत्र के नवापारा में हथियारबंद बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। रिटायर्ड वनकर्मी और व्यवसायी राधेश्याम गुप्ता के घर तीन नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और करीब 25 लाख रुपये की ज्वेलरी व नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाश कट्टा और तलवार से लैस थे और उन्होंने पूरे परिवार को डराकर अलमारी में रखे हुए कीमती सामान लूट लिए।

Robbery in sarguja कैसे दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार, घटना रात के समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो चुके थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने राधेश्याम गुप्ता और उनके दो बेटों के कमरे का दरवाजा खटखटाया और अंदर घुसते ही सभी को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। Robbery in sarguja इसके बाद बदमाशों ने महिलाओं से पहने हुए जेवर भी उतरवा लिए और घर में रखी नकदी और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते वे सभी परिवार के मोबाइल फोन भी छीनकर अपने साथ ले गए, लेकिन बाद में घर के बाहर फेंक दिया, जिससे कोई समय पर पुलिस को सूचना न दे सके।

पोते ने ऐसे बचाया परिवार

बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन गुप्ता के पोते का कमरा बाहर से लॉक नहीं किया गया था। Robbery in sarguja बदमाशों के जाने के बाद उसने अपने परिजनों को बाहर निकाला और पड़ोस में रहने वाले राधेश्याम गुप्ता के भाई को जगाया। इसके बाद घटना की सूचना सीतापुर थाना पुलिस को दी गई।

Read more ; Rain Alert: फिर कहर बरपाएगा मौसम! प्रदेश में झमाझम बार‍िश के साथ ग‍िरेगी ब‍िजली, जानें कब…

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाकों में Robbery in sarguja सघन जांच शुरू कर दी है। वहीं, लूट की इस घटना की तस्वीरें किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

सीतापुर थाना प्रभारी के अनुसार, बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Robbery in sarguja पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और इलाके के संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी इस घटना को लेकर बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस बदमाशों के ठिकाने का पता लगाने में जुटी हुई है और जल्द ही इस लूट का खुलासा करने का दावा कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Related articles

Champions trophy : भारत 3 बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी, इस जीत से कायम हुए 13 नए रिकॉर्ड

Champions trophy चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने...
Mishra Sweets