Friday, April 4, 2025

Road accident: मातम में बदलीं दशहरा की खुशियां, NH पर स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, ऑन द स्पॉट डेथ

Road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर दशहरे की रात शहर से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

अंबिकापुर। Road accident: एक परिवार के लिए दशहरे की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल दशहरे की रात ही परिवार का युवा बेटा सड़क हादसे (Road accident) का शिकार हो गया। युवक दशहरे के दिन अंबिकापुर किसी काम से आया था। रात में वह स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुमगरा लौट रहा था। इसी बीच नेशनल हाईवे पर उसे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमगरा निवासी विवेक साहू पिता रामकुमार साहू 22 वर्ष दशहरे के दिन अंबिकापुर शहर में किसी काम से आया था। दुर्गा पूजा देखकर रात 8 बजे वह (Road accident) अपने घर जाने के लिए स्कूटी से निकला था।

वह अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम सिंगीटाना के पास पहुंचा ही था कि लखनपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे (Road accident) में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Also Read: Thief died in car: गैरेज में खराब पड़ी कार के भीतर चोरी करने घुसा था चोर, 3 दिन बाद ड्राइविंग सीट के बगल में मिली लाश

Road accident: पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे (Road accident) की सूचना लखनपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लखनपुर अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही रात में ही युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे थे।

Also Read: Carmel School Ambikapur: कार्मेल स्कूल पर सख्ती, कलेक्टर ने कक्षा संचालन की अनुमति निरस्त करने शिक्षा विभाग के सचिव को लिखा पत्र

दशहरे की खुशियां मातम में बदलीं

सड़क हादसे (Road accident) में जवान बेटे की मौत से माता-पिता का जहां रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं दशहरे की खुशियां भी मातम में बदल गईं।

पुलिस ने सुबह पीएम के बाद युवक का शव उसके परिजन को सौंप दिया है। युवक की मौत से उसके गांव गुमराह में भी शोक का माहौल है।

Related articles

Patwari Bribe News: एक बार फिर रिश्वत लेते धरे गए 2 पटवारी, इस काम के लिए मांगी थी मोटी रकम

Patwari Bribe News: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में रिश्वतखोरी मामले में...