Sunday, March 16, 2025

Road accident in cg : विधायक के दामाद की रोड एक्सीडेंट में मौत, रातोंरात PM करके शव भेजा बिहार

इस्पात नगरी भिलाई में होली के दिन झारखंड के विधायक के दामाद की रोड एक्सीडेंट (Road accident in cg) में मौत हो गई। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

भिलाई. इस्पात नगरी भिलाई में होली के दिन झारखंड के विधायक के दामाद की रोड एक्सीडेंट (Road accident in cg) में मौत हो गई। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। जहां फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड के पास शुक्रवार शाम विधायक के दामाद बाइक सवार धर्मेंद्र सिंह की बाइक एक बिजली पोल से टकरा गई। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई। मौके पर ही धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद तुरंत उसके शव को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला लाया गया।

Road accident in cg निजी कंपनी में करता था काम

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र सिंह बाइक में सवार था। तेज रफ्तार बाइक से ही वह पोल से टकरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत था। Road accident in cg सूचना के बाद तुरंत शव को पीएम के लिए सुपेला सरकारी अस्पताल रवाना किया गया। पीएम रिपोर्ट में अत्यधिक शराब सेवन की बात सामने आई है।

Read More: Korba Breaking: कुसमुंडा खदान में दर्दनाक हादसा! 25 फीट ऊंचाई से गिरकर वेल्डर की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन

कलेक्टर को आया मंत्रालय से फोन

बिहार के विधायक के दामाद की मौत के बाद कलेक्टर अभिजीत सिंह को होली के दिन देर शाम मंत्रालय से फोन आया। कलेक्टर ने इसकी सूचना तुरंत दुर्ग एसपी और सीएमएचओ को दी। Road accident in cg जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी छावनी और जामुल थाना प्रभारी रात 10 बजे के लगभग सुपेला अस्पताल पहुंचे। वहां रातों रात डॉक्टरों को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी भी मौजूद रहे।

रात में ही शव भेजा गया बिहार

मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र बिहार के के औरंगाबाद जिले के चटेवा का रहने वाला था। वीआईपी फोन कॉल के कारण दुर्घटना के चंद घंटों के बाद पीएम किया गया और शव को रात में बिहार के लिए रवाना किया गया। एंबुलेंस के साथ ही मृतक की पत्नी और बच्चों को भी बिहार भेजन की व्यवस्था की गई।

Related articles