Monday, March 10, 2025

Road Accident: 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, सड़क हादसे में आरक्षक की दर्दनाक मौत, खून से लथपथ सड़क में मिली लाश

Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार रात भूपेंद्र कंवर अपने गृहग्राम कटघोरा से खाना खाने के बाद नाइट ड्युटी के निकले थे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

कोरबा। Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार रात भूपेंद्र कंवर अपने गृहग्राम कटघोरा से खाना खाने के बाद नाइट ड्युटी के निकले थे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

टक्कर के बाद दूर फेंका गया मृतक

यह पूरी घटना बाकी मोगरा थाना अंतर्गत जावली मुख्य मार्ग पर हुई। देर रात तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी तेज थी वो और बाइक दोनों फेंका गए। हादसे में उनके सर में गंभीर चोट आई। खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा। जहां राहगीरों की नजर पड़ने पर तत्काल उसे 112 के माध्यम से अस्पताल के लिए रवाना किया गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे (Road Accident) के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

Road Accident: 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, सड़क हादसे में आरक्षक की दर्दनाक मौत, खून से लथपथ सड़क में मिली लाश

Read More: Breaking: जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के बीच हंगामा, नेताओं के बीच जमकर हुई मारपीट, मौके पर पहुंचे पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव और विधायक अग्रवाल

बच्चों के सिर से उठा पिता का हाथ

बताया जा रहा है कि आरक्षक भूपेंद्र कंवर (Constable Bhupendra Kanwar died in road accident) दीपका थाना में पदस्थ था। शुक्रवार की दिन रात वह खाना खाने के बाद नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने अपने गृह ग्राम कटघोरा से दीपका थाना बाइक से जा रहा था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक आरक्षक की शादी हो चुकी है। पत्नी और दो बच्चे का पालन पोषण कर रहा था। इस घटना के बाद परिजन जब मौके पर पहुंचे। इस दौरान उनका बुरा हाल था।

Related articles

Champions trophy : भारत 3 बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी, इस जीत से कायम हुए 13 नए रिकॉर्ड

Champions trophy चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने...
Mishra Sweets