Sunday, November 10, 2024

Road accident: एनएच पर 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, नाजुक स्थिति में 1 रेफर

0 अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच पर बतौली से लगे चिरगा मोड़ के पास हुआ हादसा, गंभीर रूप से घायल एक युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर

अंबिकापुर। कटनी-गुमला नेशनल हाईवे क्रमांक 43 पर बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरगा मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक में दो-दो युवक सवार थे। इनमें से 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल के पास से गुजर रहे डायल 112 की टीम ने मृतकों व घायल को बतौली के शांतिपारा अस्पताल पहुंचाया। यहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।

कटनी-गुमला नेशनल हाईवे क्रमांक 43 ग्राम चिरगा मोड़ के पास मंगलवार की शाम 7.30 बजे भीषण हादसा हो गया। 2 बाइक में आमने सामने हुई भिड़ंत में उसमे सवार 4 युवकों में 3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

डायल 112 की टीम सभी को लेकर शांतिपारा अस्पताल पहुंची। यहां मृत युवकों की पहचान लड्डू और शशि तथा रोहित टोप्पो के रूप में की गई। डॉक्टरों ने यहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर रेफर कर दिया।

11 दिन के भीतर 8 लोगों की गई जान

उक्त नेशनल हाइवे पर पिछले 11 दिनों में 8 लोगों की जान चली गई है। इनमें मां बेटा के अलावा 6 युवक शामिल हैं। पहला हादसा 19 जुलाई को हुआ था, इसमें महिला उसके 7 वर्षीय मासूम बच्चे और एक 26 वर्षीय रिश्तेदार की मौत हुई थी।

इस घटना के 2 दिन बाद ही बाइक सवार 2 युवक डिवाइडर से टकरा गए थे, इसमें दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद ये तीसरा हादसा हो गया, इसमें 3 युवकों की जान चली गई।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets