Road accident : सीतापुर से लगे काराबेल पुलिया पर रविवार की शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी थी टक्कर, तीनों की हो गई थी मौत
अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर काराबेल पुलिया पर रविवार की शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी थी। हादसे में तीनों की मौत (Road accident) हो गई। इनमें एक युवक घर का इकलौता बेटा था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं एक युवक जिंदल कंपनी में कर्मचारी था। तीनों मंगरैलगढ़ धाम से पंचायत चुनाव में जीत की खुशी में रिश्तेदार द्वारा दिए गए बकरा पार्टी खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
दरअसल लखनपुर थाना क्षेत्र निवासी विनोद पैंकरा रायगढ़ में जिंदल कंपनी में कार्यरत था। वह 2 दिन पूर्व वहां से निकला था। वह बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोपरेंगा निवासी अपने रिश्तेदार के घर गया था।
रिश्तेदार ने पंचायत चुनाव में जीत की खुशी में रविवार को सीतापुर के मंगरैलगढ़ धाम में बकरा पार्टी रखी थी। इसमें विनोद (Road accident) अपने दो रिश्तेदारों मुनेश पैंकरा 30 वर्ष और भावी शरण पैंकरा 42 वर्ष के साथ गया था।
Road accident: लौटते समय कार ने मारी टक्कर
धाम में अन्य लोगों के साथ तीनों ने बकरा भात खाया। शाम को तीनों बाइक पर सवार होकर पोपरेंगा के लिए निकले थे। वे जैसे ही रायगढ़ अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर काराबेल पुलिया पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार XUV कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर (Road accident) से एक युवक पुलिया से करीब 30 फीट नीचे जा गिरा था। तीनों के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। सूचना पर सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल भिजवाया।
मुनेश था इकलौता बेटा, पिता की हो चुकी है मौत
सड़क हादसे में 3 जिंदगियां चली गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना का सबसे दुखद पहलू ये भी रहा कि मृतकों में मुनेश घर का इकलौता बेटा था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
अब घर में सिर्फ मां ही अकेली रह गई है। वहीं मृतक भावी शरण भी घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था, उसके भी पिता की मौत हो गई है।