Tuesday, April 29, 2025

Road accident: ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे बाइक सवार 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई

Road accident: ऑर्केस्ट्रा देखकर लौटने के दौरान देर रात हुआ हादसा, रातभर घटनास्थल पर ही पड़े रहे तीनों, सुबह राहगीरों ने तीनों का देखा शव

बलरामपुर। बलंगी-वाड्रफनगर मार्ग पर पेंडारी मोड़ के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार 3 युवकों का शव (Road accident) राहगीरों ने देखा। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल वाड्रफनगर चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों मृतकों की पहचान ग्राम परसडीहा निवासी युवकों के रूप में की गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। तीनों दोस्त थे। बताया जा रहा है कि रात में ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम देखकर तीनों बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे से परिजनों व गांव में शोक की लहर है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम परसडीहा निवासी 3 दोस्तों की मौत सोमवार की देर रात सडक़ हादसे (Road accident) में हो गई। तीनों का शव वाड्रफनगर-बलंगी मार्ग पर ग्राम पेंडारी मोड़ स्थित जंगल में मिला। उनकी बाइक क्षतिग्रस्त थी। परिजनों ने तीनों की पहचान ग्राम परसडीहा निवासी अमन भारती 27 वर्ष, बिजेंद्र कुमार 25 वर्ष व अमरेश मरकाम 23 वर्ष के रूप में की।

Road accident
Dead body of 3 youth in forest

बताया जा रहा है कि तीनों अंबिकापुर में रहकर दुकानों में काम करते थे। ऐसे में उनके बीच अच्छी दोस्ती थी। तीनों ग्राम पेंडारी में ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम देखने गए थे। बिजेंद्र कुमार के परिचित के यहां छठी कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसी में तीनों (Road accident) शामिल हुए थे।

Also Read: Police beaten women: Video: पति का इलाज कराने अस्पताल आई महिला से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, रुपए चोरी का लगाया आरोप

Road accident: पेड़ से टकरा गई बाइक

बताया जा रहा है कि ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखकर तीनों सोमवार की रात ग्राम महेवा की ओर लौट रहे थे। बाइक अमन चला रहा था, जबकि बिजेंद्र व अमरेश पीछे बैठे थे। इसी बीच ग्राम पेंडारी के पास बाइक तेज रफ्तार में सडक़ से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे (Road accident) में सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से तीनों इधर-उधर जा गिरे और बेहोश हो गए।

Road accident
Accidental bike

सुबह तीनों का मिला शव

मंगलवार की सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे का मंजर देखा तो वे शॉक रह गए। तीनों युवक इधर-उधर गिरे थे। तीनों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना (Road accident) के बाद रातभर तीनों घटनास्थल पर ही पड़े रह गए। आशंका जताई जा रही है कि यदि समय रहते उन्हें अस्पताल ले जाया गया होता तो उनकी जान बच सकती थी, लेकिन तीनों पर किसी की नजर नहीं पड़ी।

Also Read: EPF-ESI Scam: कर्मचारियों के साथ 5 करोड़ की धोखाधड़ी, पूर्व मुख्य अभियंता समेत कई कंपनियों के प्रोपराइटर पर FIR दर्ज

गांव में पसरा मातम

हादसे में तीनों युवकों की मौत (Road accident) से उनके परिजनों समेत गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना पर पहुंची वाड्रफनगर पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात उनका शव परिजन को सौंप दिया गया। तीनों युवकों की बाइक पेड़ से टकरा गई या किसी अन्य वाहन की टक्कर के बाद पेड़ से टकराए, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

Related articles