Baloda Bazaar farmer beaten up video: बलौदाबाजार जिले के सिमगा तहसील अंतर्गत खिलौरा गांव में एक किसान की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वारदात से बवाल मचा हुआ है…
बलौदाबाजार। Baloda Bazaar farmer beaten up video: जिले में राइस मिल के मालिक ने एक किसान की बेरहमी से पिटाई की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में कुछ युवक, किसान को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले राइस मिल संचालक हैं और किसान पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए किसान के साथ मारपीट की है। घटना हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम खिलोरा का है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किसान 1 अप्रैल देर रात डांस प्रतियोगिता देखकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान राइसमिल संचालक रौनक अग्रवाल, राइस मिल के मुंशी शत्रुहन नौरंगा और खिलौरा के पूर्व सरपंच देवनारायण साहू ने किसान को उठाकर मुंशी के घर ले गए। वीडियो में किसान पर चोरी का आरोप लगाते हुए लगातार 15-20 मिनट तक 4-5 लोग उसे मारते रहे। किसान अपने बचाव में कह रहा है कि उसे एक बार में ही पूरा मार डालो। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है।
देखें Video
Baloda Bazaar farmer beaten up video: मरा समझकर भागे आरोपी
बता दें कि मारपीट में पूर्व सरपंच देव नारायण साहू और राइसमिल संचालक रौनक अग्रवाल भी शामिल थे। किसान को लात-घूंसे, चप्पल और डंडों से करीब एक घंटे तक पीटा गया। जब परिजनों को खबर मिली और वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ जोड़कर मिन्नतें की, लेकिन दबंग नहीं रुके। किसान को अधमरा होने तक पीटा गया और जब वह बेहोश हुआ, तो उसे मरा समझकर छोड़ दिया गया।
जानें क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला राइस मिल बनाने के लिए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने से जुड़ा है। दस्तावेजों में तकरीबन 30 डिसमिल से ज्यादा सरकारी जमीन पर कब्जे की बात सामने आई। ऐसे में सरपंच अनिता कुंभ वर्मा का कहना था कि सीमांकन तक मिल निर्माण पर रोक रहे। सरपंच के मुताबिक, मिल मालिक रौनक अग्रवाल ने पंचायत की आपत्ति के बाद भी निर्माण जारी रखा था।
बताया जा रहा है कि किसान खोरबाहरा जायसवाल सरपंच के पति के खास परिचित हैं। गांव के सयाने भी हैं। ऐसे में वे गांव के मुद्दों पर उनसे सलाह-मशवरा करते रहते हैं। इसी बात पर आरोपी ने आशंका जताई कि जमीन पर अवैध कब्जे का पोल खुलने के पीछे उसे खोरबाहरा का हाथ लग रहा था। इसी द्वेष में उसने 1 अप्रैल की रात खोरबाहरा जायसवाल को रात करीब 12:30 बजे मिल मालिक के मुंशी शत्रुघ्न नौरंगे उसे स्कूटी पर अपने घर ले गए। वहां मिल मालिक रौनक अग्रवाल, पूर्व सरपंच देवनारायण साहू, शत्रुघ्न नौरंगे और उनके भाई गोरेलाल नारंग ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों में आक्रोश
इधर, घटना से ग्रामीणों में खासा रोष है। ब्लॉक कांग्रेस सुहेला के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा ने गांववालों के समर्थन में राइस मिल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि मारपीट के (Baloda Bazaar farmer beaten up video) मामले में पीड़ित परिवार जब हथबंद थाने गया, तो उन्हें भगा दिया गया। तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई। पुलिसकर्मियों के खिलाफ परिवार ने एसएसपी विजय अग्रवाल से शिकायत हुई है।